Decorate your balcony and terrace in the rainy season with these beautiful colorful flower plants, your house will look even more beautiful

मनीष पुरी/भरतपुर. बरसात का मौसम चल रहा है और यही मौसम है जब आप अपने घर के आंगन बालकनी या छत को हरे-भरे पौधों और रंग-बिरंगे फूलों से सजा सकते हैं. ऐसे में एक पौधा है जो इस मौसम में बेहद अनुकूल होता है और आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. इसे ‘पोर्टुलाका के नाम से जाना जाता है जिसे राजस्थान में ‘कुलफा भी कहा जाता है.
पोर्टुलाका या कुलफा का पौधा रंग-बिरंगे फूलों से लदा होता है और यह देखने में बेहद आकर्षक लगता है. इसके फूल मुख्य रूप से पीले, गुलाबी, सफेद, लाल और नारंगी रंगों में खिलते हैं. यह पौधा छोटे-छोटे फूलों का गुच्छा बनाकर खिलता है. जिससे आपका आंगन या बालकनी एक खूबसूरत बगिया जैसा दिखने लगता है. इस पौधे को लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है. यह सूखी मिट्टी में भी आसानी से उग सकता है और कम पानी में भी अपने फूलों की खूबसूरती को बनाए रखता है.
यह भी पढ़ें- बरसात में सिर्फ 2 महीने मिलती है ये अनोखी सब्जी, लिवर व किडनी के लिए भी रामबाण, शरीर की गंदगी को कर सकती है साफ
आप भी घर को बना सकते हैं सुंदरआप इसे किसी भी गमले, टोकरी या बाल्टी में भी लगा सकते हैं. इसकी जड़ें ज्यादा गहरी नहीं होती है इसलिए इसे छोटे गमलों में भी आसानी से उगाया जा सकता है. बरसात के मौसम में यह पौधा नमी के साथ तेजी से बढ़ता है और इसके फूल पूरी तरह से खिल उठते हैं. यह पौधा न केवल आपके घर को सजाएगा, बल्कि इसे घर के अंदर रखने से आपके वातावरण में एक ताजगी और सुंदरता भी आएगी तो आप भी घर आंगन और बालकनी में बरसात के मौसम में पोर्टुलाका या कुलफा के पौधे को लगा सकते हैं और अपने घर आंगन और बालकनी को सुंदर फूलों से सजा सकते हैं.
Tags: Bharatpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 16:38 IST