‘उर्दू में लिखो..’ PAK ने किया सीजफायर का उल्लंघन तो अली गोनी ने लगाई लताड़

Last Updated:May 12, 2025, 09:12 IST
अली गोनी ने पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन पर प्रतिक्रिया दी, जिससे उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि वह अपने देश और परिवार के लिए शांति चाहते हैं.
हाइलाइट्स
अली गोनी ने पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन पर प्रतिक्रिया दी.ट्रोलिंग के बावजूद अली गोनी ने अपने स्टैंड में बदलाव नहीं किया.अली गोनी ने कहा, “मैं अपने देश और परिवार के लिए शांति चाहता हूं.”
टीवी एक्टर अली गोनी एक बार सोशल मीडिया की तकरार के बीच फंसते दिख रहे हैं. हाल में ही इंडिया पाकिस्तान तनाव के बीच उन्होंने जो कहा, इसे लेकर ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल किया. हाल में ही अली गोनी ने पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन को लेकर रिएक्ट किया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनसे नाराज हो गए और उनकी आलोचना करने लगे. मगर अली गोनी ने भी ऐसी खरी खरी सुनाई कि सबकी बोलती बंद हो गई. चलिए बताते हैं आखिर अली ने ऐसा क्या कहा था.
ट्रोलिंग के बाद अली गोनी भी चुप नहीं रहे और उन्होंने ट्रोल आर्मी को जवाब दिया. एक्टर ने सोशल मीडिया पर मिल रही नफरत का जवाब देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. उन्होंने कहा कि उन पर बरसाई गई नफरत और गाली के बावजूद उनका स्टैंड बदलने वाला नहीं है.
अली गोनी ने क्या कहा
अली गोनी ने लिखा, “कुछ लोग मुझे गाली देना चाहते हैं, कृपया ऐसा करें. मुझे उनकी गालियों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं अभी भी अपने स्टेट और अपने परिवार व अपने देश के लिए शांति चाहता हूं. यह मेरी राय है और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. #युद्धविराम.”
क्यों ट्रोल हुए थे अली गोनीअली गोनी ने कई बार सीजफायर उल्लंघन के लिए पाकिस्तान की आलोचना की थी. पाकिस्तान की नापाक हरकत को देखते हुए भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पाकिस्तान ने मजबूती और ज़िम्मेदारी से निपटने को कहा. इसी पर रिएक्शन देते हुए अली ने कहा था, “उर्दू में लिख के भेजो अंग्रेजी में समझ नहीं आया होगा.” इस पोस्ट पर उन्हें जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.
परिवार के लिए चिंता में थे अली गोनीइससे पहले अली गोनी ने बताया था कि वह कुछ कामकाज के सिलसिले में भारत में नहीं है. मगर उन्हें अपने परिवार की चिंता हो रही है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की थी.
Varsha
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Delhi,Delhi,Delhi
homeentertainment
‘उर्दू में लिखो..’ PAK ने किया सीजफायर का उल्लंघन तो अली गोनी ने लगाई लताड़