आतंकी हमले से 1 दिन पहले पहलगाम में थीं दीपिका कक्कड़, वीडियो पोस्ट के बाद फैंस को सताई चिंता, तो पति शोएब इब्राहिम का आया रिएक्शन

Last Updated:April 23, 2025, 01:46 IST
पहलगाम आतंकी हमले से पहले टीवी स्टार दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम वहां छुट्टियां मना रहे थे. उन्होंने लोकेशन की कई मनमोहक तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, तो फैंस को उनकी चिंता सताने लगी. शोएब इब्राहिम ने अपनी स…और पढ़ें
पहलगाम हत्याकांड से सदमे में बॉलीवुड. (फोटो साभार: Instagram@shoaib2087)
हाइलाइट्स
दीपिका और शोएब पहलगाम हमले से पहले वहां थे.शोएब ने फैंस को बताया कि वे सुरक्षित हैं.हमले में 27 पर्यटकों की जान गई, कई घायल.
नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले ने दुनियाभर को दहला दिया है. आतंकियों की कायराना हरकत से देशवासी काफी गुस्से में हैं. घटना से पहले टीवी सितारे दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम वहां बेटे रुहान के साथ छुट्टियां मना रहे थे. जब कपल के फैंस को उनके बारे में पता चला, तो वे चिंतित हो गए. उन्होंने अब अपने फैंस को यकीन दिलाया है कि वे सुरक्षित हैं. उन्होंने पहलगाम की बैसारन घाटी में हुए भयानक आतंकवादी हमले के बाद अपनी स्थिति के बारे में बताया. इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े आतंकवादियों ने 27 पर्यटकों की जान ले ली और कई अन्य लोगों को घायल कर दिया.
फैंस ने चिंता जाहिर की थी, क्योंकि सेलिब्रिटी कपल कश्मीर से अपने सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहा था. हमले से दो दिन पहले ही दीपिका ने पहलगाम में सैर का वीडियो पोस्ट किया था और खूबसूरत वादियों की झलकियां दिखा रहा था. घटना के बाद उनके फॉलोअर्स चिंतित हो गए थे.