Rajasthan
कम बजट मे घूमने का बना रहे हैं प्लान तो राजस्थान के पष्कर में स्थित पुष्कर सरोवर को अपनी ट्रिप में शामिल करके सफर को यादगार बना सकते है

गर्मियों में अजमेर से 16 किलोमीटर दूर स्थित पुष्कर सरोवर घूमने के लिए एक बेहतरीन जगहों में से एक है. यह सरोवर अपनी सुंदरता, शांत वातावरण और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है.चारों ओर बने घाट और मंदिरों का नजारा इसे एक अद्भुत अनुभव बनाता है .