मन्नतों से हुई है दुआ? 3 महीने की हुई दीपिका-रणवीर की बेटी, दादी अंजु भवनानी ने दान किए बाल

नई दिल्ली. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण साल 2024 में प्राउड पैरेंट बन गए हैं. 8 सितंबर को कपल बी-टाउन के पेरेंट क्लब में शामिल हुआ. दोनों ने नन्हीं राजकुमारी की अपने जीवन में स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा है. दुआ ने इस दुनिया में आकर न सिर्फ रणवीर और दीपिका की जिंदगी को रौशन किया है बल्कि बिटिया रानी ने सिंह और पादुकोण फैमिली को भी प्यार से भर दिया है. प्यारी दुआ अब तीन महीने की हो चुकी है. इस मौके पर रणवीर सिंह की मम्मी और दीपिका पादुकोण की सास अंजु भवनानी ने कुछ ऐसा किया, जिसके चलते अब वह चर्चा में आ गई हैं.
अंजु भवनानी ने पोती दुआ के तीन महीने के होने पर अपने बाल दान किए हैं. अंजु भवनानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
दीपिका पादुकोण की सास ने दान किए बालअंजु भवनानी ने अपने बालों को काट दिया है. तस्वीरों में उनके नए लुक के साथ देखा जा सकता है. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने अपनी पोती दुआ के लिए एक बेहद खास पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी 3 महीने की पोती पर जमकर प्यार लुटाया. उन्होंने लिखा- ‘मेरी प्यारी दुआ तुम्हें तीसरा मंथ बर्थडे मुबारक हो. हम लोग दुआ के ग्रो होने का हर महीना सेलिब्रेट कर रहे हैं. यह हमें अच्छाई और दयालु होने की ताकत की भी याद दिलाती है. उम्मीद करती हूं कि ये मेरा ये छोटा सा काम मुश्किल परिस्थितियों से गुजर रहे किसी जरूरतमंद के काम आए और उन्हें आराम और आत्मविश्वास दे सके.’
अंजु भवनानी का पोस्ट
अंजु भवनानी ने मांगी थी मन्नत?अंजु भवनानी ने अपने बालों को कंधे तक कटवाया है और नए लुक में बेहद स्मार्ट लग रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं, हर कोई उनकी तस्वीरों को देखकर ये कयास लगा रहा है कि दादी अंजु रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के आने वाले बेबी के लिए मन्नत मांगी थी.
बेटी को समय दे रही हैं डीपीआपको बता दें कि पिछले दिनों दीपिका अपनी नन्ही परी के साथ अपने मायके बेंगलुरू में थीं, लेकिन अब वह मुंबई वापस आ गई हैं. दीपिका इन दिनों फिल्मों से दूर अपना पूरा समय अपनी बेटी दुआ को दे रही हैं.
Tags: Deepika padukone, Ranveer Singh
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 11:12 IST