Cyber Fraud cases in Rajasthan | Beware : खतरनाक हैं ये मैसेज… सिम ब्लाॅक हो गई है 11 का रिचार्ज कराओ

नंद किशोर लखेरा को सिम ब्लाॅक होने का मैसेज आया।
जयपुर
Updated: January 19, 2022 11:48:40 am
जयपुर
साइबर ठगी का दौर जारी है। अलग-अलग तरीकों से ठग लोगों को शिकार बना रहे हैं। इस साल की शुरुआती सात दिनों में ही ठगी के करीब दस केस सामने आ चुके हैं और इनमें पंद्रह लाख रुपए से भी ज्यादा रकम निकाली जा चुकी है। ताजा मामला सांगानेर और जालूपुरा थाने से सामने आया है। सांगानेर पुलिस ने बताया कि 70 वर्षीय नंद किशोर लखेरा को सिम ब्लाॅक होने का मैसेज आया।

mobile application
फोन करने वाले ने कहा कि आपको 11 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। लखेरा उनकी बातों मंे आ गए और ठग के कहे अनुसार उसके प्रोसेज को पूरा करने में लग गए। पता चला कि खाते से साठ हजार रुपए पार हो गए। बाद में उस नंबर पर फोन किया तो पता चला कि फोन बंद है। दूसरा मामला जालूपुरा थाने में दर्ज किया गया है। होटल न्यू काॅलोनी मंे रहने वाले पचास वर्षीय सुनिल शर्मा की पत्नी के खाते से ठगों ने बातों में लगाकर तीन बार में 75 हजार रुपए निकाल लिए। जब मैसेज आए तो ठगी का पता चला। पुलिस ने बताया कि ठगों ने साइबर ठगी का नया तरीका अपनाना शुरु कर दिया है।
जब मैसेज आए तो ठगी का पता चला। पुलिस ने बताया कि ठगों ने साइबर ठगी का नया तरीका अपनाना शुरु कर दिया है। अब अधिकतर केसेज में बुजुर्गो को ही निशाना बनाया जा रहा है। वे आसान शिकार है और डर के कारण अपने खातों की जानकारी भी आसानी से उपलब्ध करा देते हैं। दोनो केसेज में पुलिस जांच कर रही है.।
अगली खबर