Entertainment
दीपिका सिंह ने मंडे मोटिवेशन VIDEO किया शेयर, सुपरसेट्स करती आईं नजर

November 04, 2024, 16:47 ISTentertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली: टेलीविजन एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने सुपरसेट्स करते हुए मंडे मोटिवेशन का एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही, वे इसके फायदे भी गिनाती नजर आईं. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पैरों और हाथों का वर्कआउट करती हुई नजर आ रही हैं. वर्कआउट करते हुए एक्ट्रेस को एथलेजर में देखा जा सकता है. वह कम वजन के साथ एक्सरसाइज कर रही हैं. उन्होंने कैप्शन के लिए लिखा, मंडे मोटिवेशन सुपरसेट्स के कई फायदे हो सकते हैं. यह मांसपेशियों को ज्यादा सक्रिय करती हैं, जिससे मांसपेशियों की ग्रोथ और पावर बढ़ सकती है.