दीप्ति नवल ने शेयर की दिल की यादों की आखिरी तस्वीर, लोगों ने किए कमेंट, तो एक्ट्रेस ने दिए ये रिएक्शन

Last Updated:November 06, 2025, 21:14 IST
दीप्ति नवल ने 1982 की यूरोप वेकेशन की फैमिली तस्वीर शेयर की. उन्होंने कहा कि यह उनके दिल के एल्बम की आखिरी तस्वीर है. इसके बाद वह अपने काम के लिए मुंबई वापिस आ गईं. दीप्ति की इस पोस्ट पर फैंस ने प्रतिक्रिया दी, तो उन्होंने रिएक्ट किया.
ख़बरें फटाफट
दीप्ति नवल ने अपनी मां और भाई के साथ. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ deepti.naval)
मुंबई. भारतीय टेलीविजन और सिनेमा में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस दीप्ति नवल अक्सर पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. गुरुवार को भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर परिवार संग एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की. यह तस्वीर उनकी साल 1982 की है, जिसमें दीप्ति अपनी मां, पिता और छोटे भाई टी.वी. रोहिताश्व के साथ यूरोप की यात्रा के दौरान नजर आ रही हैं. तस्वीर पोस्ट कर उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “मेरे दिल की यादों के एल्बम से एक आखिरी तस्वीर. 1982 में यूरोप की यात्रा, मम्मी, पिता और मेरे छोटे भाई टी.वी. रोहिताश्व के साथ.”
दीप्ति नवल ने बताया कि यह उनकी यूरोप यात्रा का अंतिम पड़ाव था. इसके बाद वे काम के सिलसिले से बॉम्बे की ओर रवाना हो गई थीं. दीप्ति ने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, “आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने इतने प्यारे कमेंट्स लिखे. मैंने हर एक कमेंट पढ़ा है, भले ही सबको अलग-अलग जवाब नहीं दे पाई लेकिन मुझे ऐसा लगा जैसे आप सब मेरे साथ ही थे.” दीप्ति की यह पोस्ट देखते ही फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. हर कोई उनके कमेंट सेक्शन पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहा है.
दीप्ति नवल का पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ deepti.naval)
दीप्ति नवल की फिल्में
दीप्ति नवल ने अपने करियर में ‘चश्मेबद्दूर’, ‘किसी से न कहना’, ‘साथ-साथ’ जैसी कई यादगार फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता. टेलीविजन पर भी उनकी अदाकारी ने खूब वाहवाही बटोरी. सोशल मीडिया पर वे अपनी निजी जिंदगी की बात करके फैंस से सीधा जुड़ाव बनाती हैं.
दीप्ति नवल ने ‘जुनून’ से किया डेब्यू
अभिनय के क्षेत्र में दीप्ति नवल की शुरुआत 1978 में श्याम बेनेगल की फिल्म ‘जुनून’ से हुई, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी. इसके बाद साल 1979 में ‘एक बार फिर’ ने उन्हें दर्शकों के बीच पहचान दिलाई. एक्टिंग के अलावा दीप्ति नवल पेंटर, पोएट और फोटोग्राफर भी हैं. उनकी पेंटिंग्स और फोटोग्राफी की कई प्रदर्शनियां भी लग चुकी हैं.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
November 06, 2025, 21:14 IST
homeentertainment
दीप्ति नवल ने शेयर की दिल की यादों की आखिरी तस्वीर, लोगों ने किए कमेंट



