दीप्ति शर्मा ने वो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जो बड़े-बड़े धुरंधर भी नहीं कर पाए, T20I में रच दिया इतिहास

Last Updated:December 27, 2025, 02:34 IST
Deepti Sharma World Record: श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इस फॉर्मेट में 150 विकेट पूरे किए. इस आंकड़े के साथ ही उन्होंने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया, जो पुरुष या महिला क्रिकेट में दिग्गज क्रिकेटर्स भी हासिल नहीं कर पाए.
दीप्ति शर्मा ने रच दिया इतिहास.
नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में शिकस्त देकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया. इस मुकाबले में स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी दिखाई और तीन विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 विकेट भी पूरे किए. 150 विकेट पूरे करते ही उन्होंने इतिहास रच दिया. दरअसल, वह दुनिया की पहली क्रिकेटर (पुरुष हों या महिला) बन गई हैं , जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट और 1000 रन का आंकड़ा हासिल किया है.
दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहासतिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच से पहले दीप्ति के नाम टी20 इंटरनेशनल में 1000 से ज्यादा रन थे. इस मुकाबले में उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 150 विकेट पूरे किए और महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गईं. दीप्ति ने 3 विकेट 18 रन देकर लिए और उनके कुल विकेट 151 हो गए, जिससे वह ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट के बराबर पहुंच गईं. दीप्ति का ऐतिहासिक 150वां विकेट तब आया, जब उन्होंने अपने आखिरी ओवर में माल्शा शेहानी को आउट किया. दीप्ति ने यह रिकॉर्ड 131 मैचों में बनाया, जहां उनका औसत 18.73 रहा. वहीं, मेगन शट ने 150 विकेट 123 मैचों में 17.70 के औसत से लिए हैं.
दीप्ति शर्मा ने रच दिया इतिहास.
दिलचस्प बात यह है कि 2007 से पुरुष टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन अब तक कोई पुरुष खिलाड़ी भी 1000 रन और 150 विकेट का यह कारनामा नहीं कर सका. इस रिकॉर्ड के सबसे करीब अफगानिस्तान के राशिद खान हैं, जिनके नाम 108 मैचों में 182 विकेट और 602 रन हैं. उनके अलावा सिर्फ टिम साउदी, ईश सोढ़ी और मुस्तफिजुर रहमान ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 150 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं.
महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली तीसरी खिलाड़ीदीप्ति शर्मा अब महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. उनके नाम कुल 333 विकेट हैं. उनसे आगे सिर्फ झूलन गोस्वामी (355 विकेट) और कैथरीन स्किवर-ब्रंट (335 विकेट) हैं. आगरा से आने वाली दीप्ति ने कम उम्र में भारतीय टीम में जगह बनाई थी. अब इन रिकॉर्ड्स के साथ उन्होंने खुद को भारत की सबसे महान ऑलराउंडरों में शामिल कर लिया है. सबसे खास बात यह है कि दीप्ति अभी सिर्फ 28 साल की हैं, यानी आगे वह और भी बड़े रिकॉर्ड बना सकती हैं.
About the AuthorShivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 26, 2025, 22:55 IST
homecricket
दीप्ति ने T20I में बनाया वो वर्ल्ड रिकॉर्ड, जो बड़े-बड़े धुरंधर भी नहीं कर पाए



