Deepti Sharma World Record : दीप्ति को यूं हीं नहीं मिला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, वूमेंस WC के इतिहास में वो कर दिखया, जो 52 साल में न हो सका

Last Updated:November 03, 2025, 05:31 IST
Deepti Sharma World Record: दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड दिया गया. फाइनल में उन्होंने 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. साथ ही उन्होंने आज अर्धशतकीय पारी भी खेली. इस वूमेंस वर्ल्ड कप में उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो 52 साल के इतिहास में पहले कभी भी नहीं हुआ था.
दीप्ति शर्मा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनी.
दीप्ति शर्मा ने वूमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में पांच विकेट हॉल अपने नाम कर साउथ अफ्रीकी टीम की बोलती बंद कर दी. इस शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने 53 रनों से साउथ अफ्रीका को हराया और पहली बार आईसीसी खिताब पर कब्जा किया. दीप्ति को केवल इस मैच में ही नहीं बल्कि पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी दिया गया. ऐसा किया जाना लाजमी भी था क्योंकि भारत की इस बेटी ने पूरे टूर्नामेंट में 200 से ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ 15 विकेट भी निकाले है. इस शानदार प्रदर्शन के दम पर दीप्ति ने एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया है.
52 साल में पहली बार हुआ ऐसादीप्ति शर्मा महिला वनडे वर्ल्ड कप के किसी भी संस्करण में पहली ऐसी खिलाड़ी बन गईं, जिन्होंने 200 से ज्यादा रन और 15 से ज्यादा विकेट हासिल किए. 52 साल के वूमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी ऐसा कर पाई है. बस इतना ही नही, दीपित वर्ल्ड कप में नंबर पांच या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए तीन बार 50+ रन बनाने वाली वह तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं. इससे पहले यह कारनामा हरमनप्रीत कौर ने 2022 में और एश्ले गार्डनर ने 2025 में किया था.
बेजोड़ है दीप्ति का करियरदीप्ति शर्मा ने साल 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे करियर की शुरुआत की थी. अब तक 121 मैचों की 103 पारियों में उन्होंने 37.01 की औसत से 2739 रन बनाए हैं, जिसमें 18 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है. गेंदबाजी में उनके नाम 119 पारियों में 157 विकेट हैं, औसत 27.95, और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/20 रहा है. फाइनल में दीप्ति शर्मा के शानदार प्रदर्शन और मैच के निर्णायक विकेटों ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई. उनके इस रिकॉर्ड ने न सिर्फ टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की, बल्कि महिला क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों की क्षमता और योगदान को भी नई ऊंचाई दी.
Sandeep Gupta
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
First Published :
November 03, 2025, 05:31 IST
homecricket
दीप्ति ने 52 साल के WC इतिहास में वो कर दिखाया, जो पहले कभी नहीं हुआ था



