Deepti Sharma: टूट गया सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, दीप्ति शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में रचा इतिहास

Last Updated:December 31, 2025, 00:03 IST
Deepti Sharma world record: दीप्ति शर्मा महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में एक विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त किया.
दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास
नई दिल्ली. भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने महिला T20 इंटरनेशनल में इतिहास रच दिया. ICC रैंकिंग में नंबर-1 दीप्ति इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं. श्रीलंका के खिलाफ पांचवें टी20 इंटरेनशनल मैच में जैसे ही उन्होंने विकेट चटकाया, ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. पारी के 14वें ओवर में उन्होंने नीलाक्षी सिल्वा को आउट किया. दीप्ति का यह टी20 इंटरनेशनल 152 शिकार था, जिससे उन्होंने मेगन शट के 151 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.
मैच से पहले तक दीप्ति इस मामले में मेगन शट के बराबर थीं. दोनों के नाम 151 दर्ज थे. दीप्ति शर्मा पहले ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं. वह पुरुष और महिला दोनों क्रिकेट में 150 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने यह रिकॉर्ड पिछले हफ्ते श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में बनाया था, जब उन्होंने कविशा दिलहारी का विकेट लिया. इसी मैच में दीप्ति शर्मा ने एक नया इतिहास भी रच दिया था. वह टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली खिलाड़ी (पुरुष या महिला) बन गईं, जिन्होंने 1000 से ज्यादा रन और 150 से ज्यादा विकेट लिए हैं. दीप्ति अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1100 से ज्यादा रन बना चुकी हैं. उनका औसत 23.40 है और स्ट्राइक रेट 104.26 का रहा है. इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं.
दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास
महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट152 – दीप्ति शर्मा (भारत)151 – मेगन शट (ऑस्ट्रेलिया)144 – निदा डार (पाकिस्तान)144 – हेनरीट इशिमवे (रवांडा)142 – सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)
दीप्ति के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल 273 मैचों में 334 विकेट दर्ज हैं. इस सूची में उनसे आगे सिर्फ दो खिलाड़ी हैं. एक हैं इंग्लैंड की नेट साइवर-ब्रंट, जिन्होंने 275 मैचों में 335 विकेट लिए. वहीं, भारत की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी सबसे आगे हैं, जिन्होंने 291 मैचों में 355 विकेट लिए हैं.
वनडे-टेस्ट में भी कमाल का प्रदर्शनमहिला वनडे क्रिकेट में दीप्ति शर्मा कुल मिलाकर आठवीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं और भारत की तरफ से झूलन गोस्वामी के बाद दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 121 मैचों में 162 विकेट लिए हैं, उनका औसत 27.32 का रहा है. वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6 विकेट देकर 20 रन है. उनके नाम वनडे में तीन बार चार विकेट और चार बार पांच विकेट हॉल दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में भी दीप्ति का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 20 विकेट लिए हैं, जहां उनका औसत 18.10 रहा है. टेस्ट में उन्होंने एक बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट भी लिए हैं.
About the AuthorShivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 30, 2025, 22:07 IST
homecricket
टूट गया सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, दीप्ति शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में रचा इतिहास



