Defamation Case CM Ashoka Gehlot relief continues court said will be able to appear before video conferencing till October 14 | मानहानि मामले में CM गहलोत की राहत बरकरार, कोर्ट ने कहा – 14 अक्टूबर तक VC से हो सकेंगे पेश

Defamation Case : दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मानहानि मामले में CM अशोक गहलोत की राहत बरकरार रखी है। CM गहलोत 14 अक्टूबर तक VC से पेश हो सकेंगे। सीएम गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर संजीवनी घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने ऐक्शन लेते हुए सीएम गहलोत पर मानहानि का मामला दर्ज कराया है।
अंतरिम राहत का आज अंतिम दिन
सीएम अशोक गहलोत ने मामले की ट्रायल पर रोक लगाने को लेकर याचिका दायर की है। सीएम गहलोत को मिली अंतरिम राहत का आज अंतिम दिन था।
अलमारी में रखे आईजीएसवाई में मुफ्त में मिले मोबाइल में लगी आग, महिला shocked
सीएम गहलोत ने लगाए थे यह आरोप
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 21 फरवरी को आरोप लगाया था कि गजेंद्र सिंह शेखावत के माता-पिता और पत्नी समेत उनका पूरा परिवार संजीवनी घोटाले में शामिल है। गुरुवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले को लेकर सुनवाई की थी और इसके बाद कोर्ट ने अशोक गहलोत को समन जारी कर दिया था।
जयपुर के पूर्व राजपरिवार को बड़ा झटका, पद्मिनी देवी-दीयाकुमारी मायूस, राजस्थान हाईकोर्ट ने अपील खारिज की