World

Defense Minister Rajnath Singh got a special gift from Mongolia, said by tweeting – The magnificent beauty was named ‘Tejas’ | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मंगोलिया से मिला खास तोहफा, ट्वीट करके कहा- शानदार सुंदरता का नाम रखा ‘तेजस’

इसके बाद आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए बताया कि मंगोलिया से दोस्तों की ओर से एक खास तोहफा मिला है। मैंने इस शानदार सुंदरता का नाम ‘तेजस’ रखा है। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति और मंगोलिया को इसके लिए धन्यवाद भी कहा।

defense-minister-rajnath-singh-got-a-special-gift-from-mongolia-said-by-tweeting-the-magnificent-beauty-was-named-tejas-1.jpg

मंगोलियाई संस्कृति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ‘घोड़े’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मंगोलिया के राष्ट्रपति ने राजसी मंगोलियाई घोड़ा उपहार के रूप में दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगोलियाई संस्कृति में घोड़े एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बहुत से लोग मानते हैं कि मौत के बाद घोड़ों की आत्माएं या तो उनके मालिकों की सहायता कर सकती हैं या उन्हें चोट पहुंचा सकती हैं।

 

भारत और मंगोलिया के बीच रणनीतिक व रक्षा संबंधों का विस्तार करना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की इस मंगोलिया यात्रा का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में जारी उथलपुथल के बीच भारत और मंगोलिया के बीच रणनीतिक व रक्षा संबंधों का विस्तार करना है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 5 सितंबर से आज यानी 7 सितंबर तक मंगोलिया में हैं। इसके बाद वह 2 दिन के जापान यात्रा पर जाएंगे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj