Degana Chunav Results Live: विजयपाल मिर्धा और अजय सिंह केलक के बीच जोरदार मुकाबला, जानें पल-पल की रिपोर्ट

राजसमंद. कुछ ही देर में शुरू हो जाएगी वोटों की गिनती. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब लोगों को मतों की गिनती के परिणाम की प्रतीक्षा है. राजसमंद जिले की डेगाना विधानसभा सीट पर जीत का सेहरा किस दल के सिर बंधता है, यह देखना रोचक होगा.
डेगाना विधानसभा सीट पर 2018 के चुनाव में कांग्रेस के विजयपाल मिर्धा और भाजपा के अजय सिंह केलक के बीच मुकाबला हुआ था. इस बार भी इन्हीं दोनों प्रत्याशियों में चुनावी संघर्ष होना है. पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल मिर्धा को 75 हजार वोट मिले थे. वहीं भाजपा प्रत्याशी अजय सिंह को 53 हजार वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहना पड़ा था. कांग्रेस ने यह मुकाबला 21 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से जीता था.
डेगाना सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला
आपको बता दें कि राजस्थान में विधानसभा की 200 में से कुल 199 सीटों पर साल 2023 में विस चुनाव कराए गए हैं. उम्मीदवार के अकस्मात निधन के कारण एक सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया है. 25 नवंबर को मतदान के बाद अब सबको अगले महीने के 3 दिसंबर की तारीख का इंतजार है. EVM और पोस्टल बैलेट के आंकड़े जैसे-जैसे आएंगे, कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों की किस्मत खुलती जाएगी.

देश के चार राज्यों के नतीजें आज घोषित हो रहे हैं, इसमें राजस्थान के 199 सीटों के भी रिजल्ट जारी होंगे. राजस्थान की कुल 200 विधानसभा सीटों में से एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था. सादुलशहर विधानसभा सीट पर भी मुकाबला दिलचस्प है.
.
Tags: Rajasthan Assembly Elections
FIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 07:44 IST