National
Dehradun: Leader of Opposition Yashpal Arya and Congress MLA Pritam Singh resigned from the Business Advisory Committee | देहरादून : नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक ने कार्य मंत्रणा समिति से दिया इस्तीफा, जानिए पूरा मामला

उत्तराखंड में सदन के एजेंडे पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक का वॉकआउट कर दिया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक प्रीतम सिंह ने समिति से इस्तीफा दे दिया।
उत्तराखंड विधानसभा का सत्र आज सोमवार से शुरू हो गया। आज सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बुलाई गई। इसमें अगले दिन यानी 6 फरवरी के सदन के एजेंडे पर चर्चा हुई। लेकिन विपक्ष ने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक का वॉकआउट कर दिया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक प्रीतम सिंह ने समिति से इस्तीफा दे दिया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से संविधान का उल्लंघन कर रही है। जो नियम-कायदे बनाए गए हैं, उसे दरकिनार कर काम किया जा रहा है।