Delay in serving breakfast to children in school, two teachers suspended in Tamil Nadu | स्कूल में बच्चों को समय पर नहीं दिया नाश्ता, दो टीचर को किया सस्पेंड

जिला शिक्षा विभाग ने बच्चों को समय पर नाश्ता देने में देरी के लिए तमिलनाडु के वेल्लोर निगम परिसर में एक सरकारी निम्न प्राथमिक विद्यालय के दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।
स्कूल में बच्चों को समय पर नाश्ता देने में देरी हो गई। इस मामले में दो शिक्षकों पर गाज गिरी है। यह मामला तमिलनाडु के वेल्लोर निगम परिसर की एक सरकारी स्कूल का है। जिला शिक्षा विभाग ने बच्चों को समय पर नाश्ता देने में देरी के लिए दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए दो शिक्षिका में से एक स्कूल की संचालिका हैं। बता दे कि ‘मुख्यमंत्री नाश्ता योजना’ के तहत नाश्ता सुबह 8.15 बजे से लेकर 8.45 पर दिया जाना है। सरकार के दिशानिर्देश के मुताबिक, नाश्ते की अवधि पांच मिनट तक बढ़ाए जाने का प्रावधान है, लेकिन अगर इससे ज्यादा बढ़ा़या जाएगा, तो यह गंभीर अपराध की श्रेणी में आएगा।