Covid vax didn’t raise risk of sudden deaths in young Indians | ICMR study: कोविड टीके से नहीं, बल्कि लाइफस्टाइल से युवाओं में अचानक मौत का खतरा

जयपुरPublished: Nov 21, 2023 12:10:10 pm
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने मंगलवार को जारी किए एक अध्ययन के मुताबिक कोविड-19 टीकाकरण से भारत में युवाओं में अचानक होने वाली अज्ञात मौतों का खतरा नहीं बढ़ता है। इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में प्रकाशित शोध से पता चला है कि इसका कारण लाइफस्टाइल हो सकती है। एल्कोहल, तम्बाकू और ड्रग्स के सेवन के साथ—साथ हार्ड वर्कआउट तेजी से बढ़ रहा है।
ICMR study: कोविड टीके से नहीं, बल्कि लाइफस्टाइल से युवाओं के अचानक मौत का खतरा
आईसीएमआर की स्टडी के मुताबिक एल्कोहल का उपयोग जितना अधिक होगा, अचानक मौत की संभावनाएं भी उतनी ही अधिक हो जाएगी। देश में स्वस्थ युवा वयस्कों की अचानक से अस्पष्टीकृत मौतों की वास्तविक रिपोर्ट को देखते हुए यह स्टडी की गई है। अध्ययन कोविड -19 संक्रमण या टीकाकरण को ध्यान में रखते हुए किया गया है। शोधकर्ताओं ने देशभर के 47 अस्पतालों से 18-45 वर्ष की आयु के व्यक्तियों में ऐसी मौतों से जुड़े कारकों का निर्धारण किया। ऐसे 729 मामले देखे गए।