Delhi air pollution: Some relief from rain, no improvement in which AQI | दिल्ली प्रदूषण : बारिश से थोड़ी राहत, लेकिन हवा खराब, लोगों को हो रही है ये परेशानियां
नई दिल्लीPublished: Nov 12, 2023 01:38:57 pm
दिल्ली – एनसीआर की हवा में बारिश होने के बाद थोड़ा सा सुधार होता दिखाई दे रहा है, लेकिन हालात अभी भी बदतर बने हुए हैं। एक्यूआई में गिरावट बहुत ज्यादा दर्ज नहीं की गई है।
देश की राजधानी दिल्ली में बीते दिनों वायु प्रदूषण बहुत ही खराब स्तर पर पहुंच गया था। बारिश होने के कारण इसमें काफी सुधार आया है। लेकिन अभी भी हवा खराब बनी हुई है। मौसम साफ और खुला जरूर लग रहा है लेकिन हवा अभी भी जहरीले बनी हुई है। बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा इस प्रदूषण के चलते स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और खास तौर से यह अस्थमा के मरीजों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है। बढ़ते प्रदूषण को लेकर अगर आपको घर से बाहर निकलना है तो तमाम तरह की सावधानियों का पालन करने के साथ ही बाहर निकलना होगा। नहीं तो आप कई बीमारियों का शिकार हो सकते हैं।