Delhi Blast: दिल्ली धमाके के बाद भीलवाड़ा हाई अलर्ट, सड़कों पर एसपी, जिलेभर में नाकाबंदी के बाद चेकिंग जारी

Last Updated:November 11, 2025, 06:53 IST
Delhi Blast: दिल्ली के रेड फोर्ट के पास हुए धमाके के बाद भीलवाड़ा पुलिस हाई अलर्ट पर है. पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में जिलेभर में ए श्रेणी की हथियारबंद नाकाबंदी की जा रही है. शहर के संवेदनशील इलाकों, खासकर भीमगंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहन जांच की जा रही है. पुलिस वाहन के बोनट, सीट और डिक्की तक की तलाशी ले रही है. लावारिस गाड़ियों की भी जांच की जा रही है.
ख़बरें फटाफट
भीलवाड़ा. राजधानी दिल्ली के रेड फोर्ट के निकट बम ब्लास्ट के बाद पूरे देश मे सनसनी का माहौल हो गया है. वहीं इस ब्लास्ट को लेकर भीलवाड़ा का पुलिस विभाग भी हाई अलर्ट मोड पर आ चुका है. इसी को लेकर भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर में पुलिस द्वारा ए श्रेणी हथियारबंद नाकाबंदी की जा रहीं है. इस दौरान भीलवाड़ा शहर के संवेदनशील क्षेत्र कहे जाने वाले भीमगंज थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव खुद सड़क पर उतर गए हैं.
पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस द्वारा नाकाबंदी करते हुए संधिक्त लोगों से पूछताछ किए जा रही है और वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इतना ही नहीं वाहन के बोनट खोलकर और सीट के नीचे भी चेक किया जा रहा है. पुलिस द्वारा लावारिस हालत में पड़ी हुई गाड़ियों की भी चेकिंग की जा रही है.
दिल्ली ब्लास्ट के बाद अलर्ट मोड में भीलवाड़ा पुलिस
भीमगंज थाना अधिकारी गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि दिल्ली में बम ब्लास्ट की जो घटना हुई है. इसको लेकर भीलवाड़ा पुलिस हाई अलर्ट पर है. पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देशन में ए क्लास हथियारबंद नाकाबंदी की जा रही है. इसके तहत सभी संधिक्त वाहनों को चेक किया जा रहा है. जिन लोगों पर संदेह हो रहा है उनसे पूछताछ की जा रही है दस्तावेज चेक किया जा रहे हैं. इसके अलावा पुलिस द्वारा शहर में पैदल गश्त करके जो भी लावारिस वाहन पड़े हुए हैं, उन्हें चेक किए जाएंगे.
जिलेभर में की गई है नाकेबंदी
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि शहर और जिले भर में नाकाबंदी की जा रही है और खास तौर पर जो वाहन लावारिस पड़े हुए हैं या फिर संधिक्त लग रहे हैं, उन्हें चेक किया जा रहा है. जो व्यक्ति संदिग्ध लग रहे हैं, उनकी चेकिंग और उनसे पूछताछ की जा रही है. मुख्यालय की ओर से आदेश जारी किया गया है. भीलवाड़ा सेंसिटिव है, इसलिए हम अलर्ट रहते हैं. इस समय थोड़ा एक्स्ट्रा एफर्ट पुलिस द्वारा लगाया जा रहा है. इस तरह की नाकाबंदी आगे भी जारी रहेगी.deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
November 11, 2025, 06:53 IST
homerajasthan
भीलवाड़ा में हाई अलर्ट, सड़क पर उतरे एसपी, संदिग्ध वाहनों की जांच जारी



