दिल्ली विस्फोट: कार में सवार था डॉ. उमर मोहम्मद, फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल में थी तलाश, जानिए ब्लास्ट का JeM कनेक्शन?

Last Updated:November 11, 2025, 09:24 IST
Delhi Car Blast Update: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार विस्फोट की जांच में डॉक्टर उमर मोहम्मद का नाम सामने आया है. यह वही उमर है जो फरीदाबाद के हॉस्पिटल में कार्यरत था. उसका नाम फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़ा है. अब उसकी मां और भाइयों को हिरासत में ले लिया गया है.
यही वह वो डॉक्टर उमर जिसपर सुरक्षा एजेंसियों को पूरा शक है.
Delhi Car Blast Update: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम में हुए कार बम विस्फोट की जांच कर रही एजेंसियां बड़ी कामयाबी के करीब हैं. सूत्रों के मुताबिक इस विस्फोट के तार फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़े होने के संकेत मिल रहे हैं. एजेंसियां मान रही हैं कि इस टेरर मॉड्यूल से जुड़ा डॉक्टर उमर मोहम्मद कार में सवार था. खुफिया एजेंसियों को शक है कि आई-20 कार में डॉक्टर उमर मोहम्मद सवार था. हालांकि पुलिस उसका DNA टेस्ट करवाएगी जिसके बाद ही पुख्ता तौर पर पुष्टि होगी कि कार में डॉक्टर उमर मोहम्मद ही था या नहीं. फरीदाबाद मॉड्यूल का एक आतंकी डॉक्टर उमर मोहम्मद फरार चल रहा था. उधर पुलवामा के तारिक को भी हिरासत में लिया गया है. तारिक ने ही आई-20 कार खरीदी थी.
संतोष कुमार
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स…और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 11, 2025, 08:59 IST
homenation
दिल्ली विस्फोट: कार में सवार था डॉ. उमर, फरीदाबाद मॉड्यूल में थी तलाश?



