Delhi Blast: दिल्ली धमाके के बाद जोधपुर अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में बढ़ी निगरानी, जनता से सतर्क रहने की अपील

Last Updated:November 11, 2025, 06:10 IST
Delhi Blast: दिल्ली के लाल किला के पास हुए धमाके के बाद जोधपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के निर्देश पर पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और सभी एसएचओ फील्ड में उतरकर गश्त कर रहे हैं. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. संवेदनशील क्षेत्रों जैसे पाल बालाजी मंदिर, उम्मेद अस्पताल और न्यू हाईकोर्ट में भी पुलिस तैनात है. कमिश्नर ने जनता से सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की अपील की है.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर. दिल्ली के लाल किला के पास हुए धमाके के बाद जोधपुर में भी सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है. पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के निर्देश पर शहरभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. कमिश्नर के आदेश पर दोनों डीसीपी विनीत बंसल और शाहीन सी के साथ-साथ दोनों एडीसीपी अपनी-अपनी टीमों के साथ फील्ड में उतर गए हैं. सभी एसीपी और एसएचओ को भी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.
शहर में रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टेशन तक सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस टीमें संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु और वाहनों की बारीकी से जांच कर रही हैं. मंडोर रोड पर स्थित सभी राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थानों में पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया है। वहीं, एम्स जोधपुर, एमडीएम अस्पताल और महात्मा गांधी अस्पताल के आस-पास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ा दी गई है चौकसी
पुलिस कमिश्नर ने सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की अपील की
जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने बताया कि खासकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और जहां पर लोगों की भीड़-भाड़ होने की संभावना है, वहां पर पुलिस गश्त कर रही है. मेरी आमजन से भी अपील है कि यदि आपको कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति मिले तो उसकी सूचना पुलिस को दें. आप भी सतर्क और जागरूक रहें. पुलिस हमेशा आपके साथ है और पैनिक होने की कोई आवश्यकता नहीं है. यदि कभी कोई संदिग्ध वस्तु मिलती है या कोई ऐसी चीज आपके संज्ञान में आती है, तो आप तुरंत पुलिस को बताएं. पुलिस आपके सहयोग के लिए खड़ी है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
November 11, 2025, 06:10 IST
homerajasthan
दिल्ली धमाके के बाद जोधपुर अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में बढ़ी निगरानी



