Delhi Blast: बैरिकेटिंग गेटों पर पुलिस की मुस्तैदी बढ़ी, हर गली में चेकिंग शुरू… दिल्ली धमाके के बाद खाटूश्याम जी में अलर्ट!

Last Updated:November 11, 2025, 08:34 IST
Delhi Blast: दिल्ली के लाल किले के पास हुए भीषण कार धमाके के बाद राजस्थान में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. सीकर जिले के विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सोमवार देर रात से ही पुलिस, होमगार्ड और प्रशासनिक अधिकारी मुख्य मार्गों और मंदिर परिसर में सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं. हर प्रवेश द्वार पर पुलिस जवान तैनात हैं और भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि मंदिर क्षेत्र पूरी तरह नियंत्रण में है. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त जाप्ता लगाया गया है.
ख़बरें फटाफट
सीकर. सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास एक कार में भीषण धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि आस-पास की कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. शाम का समय यहां काफी भीड़ होती है. इस धमाके की जद में आकर कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए. धमाके के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में लाया गया. अभी तक इस धमाके में 8 व्यक्ति की मौत हो गई है. इस ब्लास्ट के बाद पूरे राजस्थान में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.
विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने पूरे कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करते हुए सघन तलाशी अभियान और गश्त बढ़ा दी है. हर मुख्य प्रवेश द्वार, बस स्टैंड, बाजार और मंदिर मार्ग और बाबा श्याम के मंदिर में पुलिस की विशेष तैनाती की गई है. पुलिस के बड़े अधिकारी खुद हालात का जायजा ले रहे हैं. दिल्ली घटना के बाद लगातार खाटूश्याम जी में जाप्ता बढ़ाया जा रहा है. सोमवार देर रात से सघन तलाशी अभियान जारी है.
बेरिकेटेड गेटों पर पुलिस की मुस्तैदी बढ़ी
विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्याम जी में सोमवार देर रात से ही थानाधिकारी पवन चौबे टीम सहित लगातार मुख्य मार्गों और मंदिर परिसर के आस-पास की स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं. मंदिर के प्रवेश द्वारों और बेरिकेटेड गेटों पर पुलिस जवान मुस्तैदी से तैनात हैं. होमगार्ड को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. आज मंदिर सहित कई जगहों पर जाप्ता और अधिक बढ़ाया जाएगा. आपको बता दें कि, प्रदेश के सभी प्रमुख मंदिरों और शहरों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वे सुरक्षा जांच में सहयोग करें, अफवाहों से दूर रहें, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें और सोशल मीडिया पर फैल रही अपुष्ट खबरों पर ध्यान न दें. पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह कदम केवल एहतियातन उठाया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.
खाटूश्याम जी की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल खाटूश्याम जी की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और कहीं से भी किसी गड़बड़ी की सूचना नहीं है. हालांकि, सुरक्षा के तौर पर कोई भी ढिलाई नहीं बरती जा रही है. सभी टीमें चौकस हैं और लगातार निगरानी बनाए हुए हैं. खाटूश्याम जी में एहतियातन सुरक्षा बढ़ाने के इस कदम का उद्देश्य श्याम भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और किसी भी संभावित खतरे को पहले ही रोकना है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
November 11, 2025, 08:34 IST
homerajasthan
दिल्ली धमाके के बाद खाटूश्याम जी में अलर्ट, पुलिस की मुस्तैदी बढ़ी



