Delhi Born Bollywood Star: शाहरुख-अजय देवगन ही नहीं, बॉलीवुड के इन 5 सितारों का भी दिल्ली में हुआ जन्म, देखें Photos

Last Updated:October 25, 2025, 14:29 IST
Delhi Born Bollywood Star: दिल्ली में जन्मे इन बॉलीवुड सितारों का बचपना दिल्ली में ही बिता है. साथ ही इन्होंने दिल्ली में ही पढ़ाई की है. इनमें से हनी सिंह, शाहरुख खान, अजय देवगन, शक्ति कपूर, कृति सेनन, बिपाशा बसु और सिद्धार्थ मल्होत्रा शामिल हैं. 
हम सबसे पहले बात करते हैं इंडियन रैपर और इंडियन सिंगर, जिन्होंने बॉलीवुड की म्यूजिक इंडस्ट्री को बदल कर रख दिया है. जिन्होंने युवाओं को अपनी धुन, अपनी म्यूजिक और गानों पर झूमने के लिए मजबूर कर दिया है. उनका नाम हनी सिंह है, जिनका जन्म दिल्ली के करमपुरा में 15 मार्च 1983 को हुआ था. हालांकि कुछ जानकारियां ऐसी भी हैं कि उनका जन्म पंजाब में हुआ था, लेकिन बाद में वह परिवार के साथ दिल्ली आ गए. यहीं से पढ़ाई लिखाई करके वह बॉलीवुड तक पहुंचे हैं.

शाहरुख खान का स्टारडम किसी से छिपा नहीं है. बॉलीवुड के सभी अभिनेता और अभिनेत्री में सबसे अमीर शाहरुख खान ही हैं, आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख खान का जन्मदिन दिल्ली में हुआ था. शाहरुख खान का जन्म दो नवंबर 1965 को नई दिल्ली में हुआ था. बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान मूल रूप से दिल्ली के ही रहने वाले हैं. शाहरुख खान ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से इकॉनामिक में अपनी पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया सेंट्रल यूनिवर्सिटी से मासकॉम की पढ़ाई पूरी की. शाहरुख खान का बचपन का घर दिल्ली के राजेंद्र नगर में था. यही नहीं, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने दक्षिण दिल्ली के पंचशील पार्क में एक घर खरीदा है. यह वही इमारत है. जहां आर्यन के माता-पिता, शाहरुख और गौरी खान, शुरुआती दिनों में रहते थे.

पूरे देश भर में सिंघम के नाम से मशहूर अजय देवगन का जन्म भी 2 अप्रैल 1969 को दिल्ली में ही हुआ था. अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ. उनका असली नाम विशाल वीरू देवगन है. उनके पिता वीरू देवगन स्टंट कोरियोग्राफर और एक्शन मूवी डायरेक्टर थे. वहीं उनकी मां वीणा देवगन प्रोड्यूसर हैं. उनके भाई अनिल देवगन भी स्टोरी राइटर और डायरेक्टर थे. इसीलिए अजय देवगन का दिल्ली से खास कनेक्शन हमेशा से ही रहा है.

बॉलीवुड में गंभीर, कभी विलेन तो कभी जमकर हंसाने वाले शक्ति कपूर का जन्म दिल्ली में एक पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ था. उनके पिता नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक कपड़े की दुकान चलाते थे. बॉलीवुड में लंबे संघर्ष के बाद, सुनील दत्त की नज़र कपूर पर पड़ी और यहीं से उनके करियर की शुरुआत हुई. जानकारी के मुताबिक शक्ति कपूर की प्रारंभिक शिक्षा भी दिल्ली में ही हुई थी.

कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली कृति सेनन का जन्म भी 27 जुलाई साल 1990 को दिल्ली में हुआ था. इनके पिता राहुल सैनॉन एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और इनकी मां गीता सैनॉन दिल्ली विश्वविद्यालय में एक एसोसिएट प्रोफेसर रह चुकी हैं. इनकी एक बहन भी हैं, जिनका नाम नुपुर है. उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम से की थी. यही नहीं इन्होंने जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी नोएडा से बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी की डिग्री भी हासिल हुई है.

मॉडलिंग, डांसिंग और एक्टिंग में बेजोड़ ताल मेल रखने वाली बिपाशा बसु को आज तक आप नहीं भूल पाए होंगे. दरअसल, इस एक्ट्रेस ने भी दिल्ली में ही जन्म लिया था. 7 जनवरी 1979 को और यहीं से अपने करियर की इन्होंने उड़ान भरी. दिल्ली में बिपाशा 8 साल की उम्र तक पंपोश एन्क्लेव , नेहरू प्लेस में रहीं और एपीजे हाई स्कूल में पढ़ाई की. इसके बाद इन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की.

स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपनी करियर की शुरूआत करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म और पालन-पोषण दिल्ली में ही हुआ था. उन्होंने दिल्ली के डॉन बॉस्को स्कूल और नवल पब्लिक स्कूल से शिक्षा प्राप्त की और बाद में दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की. दिल्ली में रहकर उन्होंने मॉडलिंग भी शुरू की थी, लेकिन अभिनय में आने से पहले वह एक सहायक निर्देशक के तौर पर भी काम कर चुके हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 25, 2025, 14:29 IST
homeentertainment
शाहरुख-हनी सिंह ही नहीं, बॉलीवुड के इन 5 सितारों का भी दिल्ली में हुआ जन्म



