राजस्थान दिवस पर जयपुर ही नहीं बाड़मेर, बीकानेर, भरतपुर, भीलवाड़ा और कोटा में भी होंगे राज्यस्तरीय कार्यक्रम

Last Updated:March 24, 2025, 14:04 IST
राजस्थान में 30 मार्च को प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जाएगा और ऐसे में हर बार की तरह इस साल भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. बता दें इस बार छह शहरों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे. वहीं, इस दौरान जयपुर …और पढ़ें
30 मार्च को है राजस्थान दिवस
हाइलाइट्स
राजस्थान दिवस पर छह शहरों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होंगेजयपुर के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर निशुल्क प्रवेश रहेगाकार्यक्रम 25 मार्च से 31 मार्च तक चलेंगे
जयपुर. राजस्थान का स्थापना दिवस 30 मार्च को है. हर बार की तरह इस बार भी कई बड़े शहरों में अनेकों प्रोग्राम होंगे. बता दें यह दिन पर्यटकों के लिए बहुत विशेष होता है. पर्यटन विभाग द्वारा भी इस दिन कई बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. ऐसे में राजस्थान दिवस पर इस बार छह शहरों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे. पहले राज्य स्तरीय समारोह जयपुर में ही तय किए गए थे, लेकिन अब इनमें बदलाव किया गया है.
बदलाव के बाद अब दो कार्यक्रम जयपुर में और बाकी पांच कार्यक्रम राजस्थान के कई बड़े शहरों में होंगे. ये कार्यक्रम 25 मार्च से शुरू होंगे और 31 मार्च तक चलेंगे. बता दें राजस्थानी कला और संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए राजस्थान के अनेकों पर्यटक स्थलों पर प्रवेश निशुल्क रखा जाएगा. जिसके तहत जयपुर में हवा महल, अल्बर्ट हॉल, आमेर महल, जंतर मंतर, जल महल जैसे सभी पर्यटक स्थलों पर प्रवेश निशुल्क रहेगा.
इन शहरों में होंगे कार्यक्रम राजस्थानी दिवस के दिन राज्य स्तरीय कार्यक्रम बाड़मेर, बीकानेर, भरतपुर, भीलवाड़ा और कोटा में होंगे, इसके अलावा दो प्रोग्राम जयपुर में होंगे. इस दिन तय कार्यक्रम के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग 25 मार्च को बाड़मेर में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन करवाएगा. 26 को बीकानेर में कृषि विभाग की ओर से किसान सम्मेलन होगा. 27 को भरतपुर में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से गरीब एवं अंत्योदय से जुड़ा कार्यक्रम होगा. नगरीय विकास एवं आवास विभाग की ओर से 28 मार्च को भीलवाड़ा में सुशासन समारोह आयोजित होगा. 29 मार्च को कोटा में युवा एवं रोजगार उत्सव होगा. 30 मार्च को जयपुर में अल्बर्ट हॉल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. 31 मार्च को जयपुर में ही निवेश उत्सव मनाया जाएगा. इन कार्यक्रम के लिए एक-दो दिन में जगह तय कर दी जाएंगी.
पर्यटक स्थलों पर प्रवेश रहेगा निशुल्कआपको बता दें पर्यटकों के लिए सरकार और पर्यटन विभाग द्वारा भी अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं राजस्थानी कला और संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए राजस्थान के अनेकों पर्यटक स्थलों पर प्रवेश निशुल्क रखा जाएगा. बता दें, जयपुर में हवा महल, अल्बर्ट हॉल, आमेर महल, जंतर मंतर, जल महल जैसे सभी पर्यटक स्थलों पर प्रवेश निशुल्क रहेगा.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 24, 2025, 14:02 IST
homerajasthan
राजस्थान दिवस पर जयपुर व इन 5 शहरों में होंगे राज्यस्तरीय कार्यक्रम, जानें