Delhi Cabinet Meeting Big Announcement CM Rekha Gupta Cloud Seeding Plan | दिल्ली कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का बड़ा फैसला

Last Updated:May 07, 2025, 21:25 IST
Delhi Cabinet Decisions Today: सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में बुधवार को दिल्ली कैबिनेट की बैठक हुई. इस मीटिंग में दिल्ली में क्लाउड सीडिंग ट्रायल के प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी गई.
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
दिल्ली कैबिनेट ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया.सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली कैबिनेट की बैठक हुई.ऑपरेशन सिंदूर को ‘नया भारत’ की शक्ति का प्रतीक बताया.
नई दिल्ली: वायु प्रदूषण से निपटने की दिशा में दिल्ली सरकार ने एक अहम कदम उठाया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में क्लाउड-सीडिंग के पांच ट्रायल्स के लिए ₹3.21 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई. इस प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन और वैज्ञानिक मूल्यांकन आईआईटी कानपुर द्वारा किया जाएगा. पहला ट्रायल मई के अंत या जून 2025 में दिल्ली के बाहरी क्षेत्रों में 100 वर्ग किलोमीटर इलाके में किया जा सकता है. इसके लिए दिल्ली सरकार को कुल 13 विभागों और एजेंसियों से अनुमति लेनी होगी, जिनमें डीजीसीए, रक्षा मंत्रालय, पर्यावरण मंत्रालय और एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया शामिल हैं.
दिल्ली के खाद्य, पर्यावरण और उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘अगर हमें प्रदूषण की लड़ाई जीतनी है, तो टेक्नोलॉजी को सबसे आगे रखना होगा. क्लाउड-सीडिंग हमारा अगला वैज्ञानिक कदम है.’ यह प्रक्रिया वैज्ञानिक रूप से सिद्ध है, जिसमें सिल्वर आयोडाइड जैसे तत्वों को बादलों में छोड़ा जाता है जिससे कृत्रिम बारिश संभव हो सके. सरकार इसे एआई-आधारित मॉनिटरिंग और 24×7 पर्यावरण निगरानी के पूरक के रूप में देख रही है.
‘ऑपरेशन सिंदूर पर धन्यवाद प्रस्ताव’
दिल्ली कैबिनेट ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया. खाद्य, पर्यावरण व उद्योग मंत्री मंजींदर सिंह सिरसा ने X पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली की कैबिनेट ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद देने वाला प्रस्ताव पारित किया.
प्रस्ताव में कहा गया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने जिस साहस, सटीकता और देशभक्ति से आतंकवादियों के ढांचे को ध्वस्त किया है, वह प्रशंसनीय है. सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर को ‘नया भारत’ की एकता, संकल्प और शक्ति का प्रतीक बताया. पाहलगाम हमले के बाद सेना ने जिस तीव्रता और सफलता से जवाब दिया, उसने दुनिया को दिखा दिया कि भारत न तो भूलता है, न ही माफ करता है.
Led by CM @gupta_rekha Ji, the Council of Ministers of the Government of the National Capital Territory of Delhi has passed a resoltion thanking Hon’ble PM @narendramodi ji, Defence Minister @rajnathsingh ji & Home Minister @AmitShah ji for their firm leadership and unwavering… pic.twitter.com/jr74T4rKfB
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) May 7, 2025