Sports
Delhi Capitals beat Royal Challengers Bangalore by 7 wickets in iPL 2023 Philip salt | IPL 2023: फिलिप सॉल्ट के तूफान में उड़ा RCB, दिल्ली ने 7 विकेट से हराया
नई दिल्लीPublished: May 06, 2023 11:05:12 pm
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम ने इस लक्ष्य को 16.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए फिलिप सॉल्ट ने 45 गेंद पर 6 सिक्स और 8 चौके की मदद से 87 रन की पारी खली।
Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 50वां मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)के बीच खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में दिल्ली के लिए उनके विकेटकीपर बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया है।