दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को 7 विकेट से हराया

Agency:भाषा
Last Updated:February 20, 2025, 00:07 IST
Women’s Premier League: दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को 7 विकेट से हराकर डब्ल्यूपीएल में दूसरी जीत दर्ज की. उसकी ओर से कप्तान मैग लैनिंग ने सबसे अधिक 69 रन बनाए.
WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने 69 रन बनाए. (PTI)
वडोदरा. दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में लगातार दूसरा मैच जीत लिया है. दिल्ली की टीम ने बुधवार को कप्तान मैग लैनिंग (69) की बदौलत यूपी वारियर्स को 7 विकेट से हराया. यूपी वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किरण नवगिरे के आक्रामक अर्धशतक की मदद से सात विकेट पर 166 रन बनाए. इसके जवाब में लैनिंग और अनाबेल सदरलैंड के बीच 35 गेंद में 41 रन की साझेदारी और मरियाने काप की 17 गेंद में 19 रन की नाबाद पारी के दम पर दिल्ली ने एक गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की.
दिल्ली कैपिटल्स की शुरूआत काफी आक्रामक रही और शेफाली वर्मा (16 गेंद में 16 रन ) ने कप्तान लैनिंग के साथ पहले विकेट के लिये सिर्फ 41 गेंद में 65 रन जोड़े. शेफाली को सातवें ओवर में दीप्ति शर्मा ने चिनेले हेनरी के हाथों लपकवाया. जेमिमा रौड्रिग्स भी ज्यादा देर टिक नहीं सकी और अगले ओवर में खाता खोले बिना सोफी एक्सेलेटन को पैडल स्वीप लगाने के प्रयास में राजेश्वरी गायकवाड़ को कैच दे बैठींं.
इसके बाद सदरलैंड और काप ने 48 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम को जीत तक पहुंचाया. आखिरी तीन ओवर में 32 रन की जरूरत थी जब काप ने एक्सेलेस्टोन को लगातार दो चौके लगाए. आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे और सदरलैंड ने ताहलिया मैकग्रा को दो चौके जड़कर विजयी रन लिए.
इससे पहले यूपी वारियर्स के लिए नवगिरे ने 27 गेंद में 51 रन बनाए. दिनेश वृंदा ने 15 गेंद में 16 रन की पारी खेली. दोनों ने 5.5 ओवर में 66 रन की साझेदारी करके यूपी को शानदार शुरुआत दी. यूपी ने आखिरी पांच विकेट 52 रन के भीतर गंवा दिए. श्वेता सहरावत (33 गेंद में 37 रन ) और ग्रेस हैरिस (12) ने पांचवें विकेट के लिए 36 रन जोड़े. हैरिस ने तेज गेंदबाज अरूंधति रेड्डी की गेंद पर मिडआफ में शेफाली वर्मा को सीधे कैच थमाया. आखिर में चिनेले हेनरी ने 15 गेंद में नाबाद 33 रन बनाए. दिल्ली के लिए अनाबेल सदरलैंड ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 20, 2025, 00:07 IST
homecricket
WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स का डबल धमाका, यूपी वारियर्स दूसरी हार को मजबूर