Delhi Capitals paid Ben Duckett 2 crore failed in Ashes: एशेज सीरीज में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के बेन डकेट बुरी तरह फेल रहे.

Last Updated:December 18, 2025, 08:52 IST
Ben Duckett in Ashes: आईपीएल 2026 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट को 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस पर खरीदा है. बेन डकेट इस समय एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहे हैं, लेकिन बल्लेबाजी में वह बुरी तरह फेल रहे हैं.
बेन डकेट एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में हुए फ्लॉप
नई दिल्ली: आईपीएल 2026 के लिए हाल ही में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था. इस ऑक्शन में कई विदेशी खिलाड़ियों पर टीमों ने जमकर पैसे लुटाए. कैमरन ग्रीन पर तो कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 25.20 करोड़ की बड़ी रकम खर्च कर दी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का ये स्टार ऑलराउंडर एडिलेड में जारी तीसरे टेस्ट में बिना खाता खोले आउट हो गए. ऐसा ही एक प्लेयर इंग्लैंड के बेन डकेट हैं, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ में खरीदा है.
ऑक्शन में दिल्ली की टीम ने डकेट को उनके बेस प्राइस पर ही खरीदा. दिल्ली की इस खरीददारी को कई एक्सपर्ट्स अच्छा मान रहे हैं, लेकिन एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में वह भी फेल रहे. खेल के दूसरे दिन डकेट ने पारी की शुरुआत करते हुए कुछ समय के लिए क्रीज खड़े रहे, लेकिन 30 गेंद में 29 रन बनाकर वह नाथन लायन की फिरकी में फंस कर अपना विकेट गंवा बैठे. इस तरह आईपीएल ऑक्शन में 2 करोड़ पाने वाले बेन डकेट एक बड़ी पारी नहीं खेल पाए.
टी20 में बेन डकेट का कैसा है करियर?
इंग्लैंड के अनुभवी ओपनर बेन डकेट के टी20 करियर पर नजर डालें तो वह कुछ खास नहीं रहा है. बेन डकेट इंग्लैंड के लिए अब तक कुल 20 टी20 में 527 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 153.64 का रहा है. वहीं आईपीएल में भी बेन डकेट को खेलने का अनुभव नहीं है. बेन डकेट पहली बार आईपीएल के लिए चुने गए हैं. ऐसे में देखना ये होगा कि दिल्ली कैपिटल्स का बेन डकेट पर लगाया गया दांव सफल हो पाता है या फिर नहीं.
एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कितने रन बनाए
एशेज सीरीज में एडिलेड में खेले जा रहे हैं टेस्ट की बात करें तो मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 371 रन बनाए हैं. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी ने दमदार खेल दिखाते हुए शतकीय पारी खेली, जबकि उस्मान ख्वाजा ने भी 82 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. इसके अलावा ब्रायडन कार्स और विल जैक्स के खाते में 2-2 विकेट आया जबकि, जोश टंग ने एक विकेट लिए.
About the AuthorJitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 18, 2025, 08:52 IST
homecricket
जिसे दिल्ली ने दिए 2 करोड़, उसकी एशेज में हालत खराब, ग्रीन जैसी हुई दुर्दशा



