जम्मू-कश्मीर के आकिब नबी पर धनवर्षा! दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ लुटाए; घर में जश्न – हिंदी

IPL 2026: जम्मू-कश्मीर के आकिब नबी पर धनवर्षा! दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ लुटाए; घर में जश्न
जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी की किस्मत चमक गई है. आईपीएल 2026 के ऑक्शन में उन पर धनवर्षा हुई है. दिल्ली कैपिटल्स ने इस अनकैप्ड खिलाड़ी को 8.40 करोड़ रुपये की भारी रकम में खरीदा है. आकिब लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. इसी वजह से दिल्ली ने उन पर इतना बड़ा दांव खेला है. उनके घर में खुशी का माहौल है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बरपाया कहर आकिब नबी ने इस सीजन में कमाल का खेल दिखाया है. टी20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 7 मैचों में 15 विकेट चटकाए. उनका इकोनॉमी रेट 7.41 का रहा. मध्य प्रदेश के खिलाफ उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन किया था. उन्होंने 21 गेंदों में 32 रन बनाए और फिर 3 अहम विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी.
रणजी ट्रॉफी में भी धाकड़ प्रदर्शन आकिब का जलवा सिर्फ टी20 तक सीमित नहीं है. 2025-26 रणजी सीजन की शुरुआत में वह सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे. उन्होंने 9 पारियों में 29 विकेट लिए. इसमें राजस्थान के खिलाफ 24 रन देकर 7 विकेट लेना शामिल है. इससे पहले 2024-25 सीजन में उन्होंने 44 विकेट लिए थे. दिल्ली कैपिटल्स को उनकी रफ्तार और विकेट लेने की क्षमता पर पूरा भरोसा है.
homevideos
IPL 2026: जम्मू-कश्मीर के आकिब नबी पर धनवर्षा! दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ लुटाए; घर में जश्न




