Sports
delhi capitals star player david warner suffers injury scare ahead of ipl 2024 | IPL 2024 से पहले दिल्ली कैपिटल्स को झटका! 4 शतक जड़ने वाला दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल

बता दें कि स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर ने पिछले महीने ही वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। वह इस साल वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे छोटे फॉर्मेट से भी संन्यास ले लेंगे। डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की रोटेशन रणनीति के तहत न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मैच नहीं खेल सके थे। वहीं, अब चोट के चलते तीसरे टी20 से भी बाहर हो गए हैं।
पिछले सीजन में की थी कप्तानी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि डेविड वॉर्नर को अभी पूरी फिटनेस पाने के लिए 7 से 10 दिन लग सकते हैं। लेकिन, इससे उनके आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में उपलब्धता प्रभावित नहीं होगी। बता दें कि ऋषभ पंत के कार हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद वार्नर ने पिछले आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभाली थी।
यह भी पढ़ें
जीत का जश्न मनाते समय क्रिकेटर को पड़ा दिल का दौरा, मैदान पर ही तोड़ दिया दम
डेविड वॉर्नर का आईपीएल करियर
डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे ज्यादा 516 रन बनाए थे। वहीं, उनके अब तक के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने कुल 176 मैच खेले हैं, जिसमें वॉर्नर ने 41.54 की शानदार औसत से 6397 रन बनाए हैं। इस दौरान वॉर्नर के बल्ले से चार शतकों के साथ 61 अर्धशतक निकले हैं।
यह भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप 2024 में IND-PAK मैच के टिकटों की मारामारी