30 रन पर 3 विकेट गंवाकर भी जीती दिल्ली, कप्तान का कैच, कोहली का रन आउट… दिग्गजों ने खोदी आरसीबी की कब्र, केएल के 93…

Last Updated:April 10, 2025, 23:11 IST
RCB vs DC IPL 2025: आईपीएल में अक्सर एक गलती भारी पड़ती है, ऐसे में अगर कोई टीम दो-दो ब्लंडर करे तो फिर क्या ही कहने. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने यही काम किया, जिसका फायदा उठाकर दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में…और पढ़ें
केएल राहुल ने 93 रन की शानदार पारी खेली. (PTI)
हाइलाइट्स
दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 6 विकेट से हराया.यह दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2025 में लगातार चौथी जीत है.केएल राहुल ने दिल्ली के लिए 93 रन की शानदार पारी खेली.
नई दिल्ली. आईपीएल में अक्सर एक गलती भारी पड़ती है, ऐसे में अगर कोई टीम दो-दो ब्लंडर करे तो फिर क्या ही कहने. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने यही काम किया. अपने होमग्राउंड पर खेल रही आरसीबी ने गुरुवार को कई ऐसी गलतियां की जिसका दिल्ली कैपिटल्स ने पूरा फायदा उठाया और 6 विकेट से मैच जीता. यह दिल्ली की टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत है. इस जीत से उसके पॉइंट टेबल में उसके गुजरात टाइटंस के बराबर 8 अंक हो गए हैं. गुजरात बेहतर रनरेट के आधार पर पॉइंट टेबल में पहले और दिल्ली दूसरे नंबर पर है.
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में गुरुवार को चौथी जीत दर्ज की. उसने आरसीबी के 163 रन के जवाब में 4 विकेट पर 169 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. दिल्ली कैपिटल्स ने एक समय महज 30 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. फाफ डू प्लेसी (2), जैक फ्रेजर मैकगर्क (7) और अभिषेक पोरेल (7) जल्दी-जल्दी आउट हो चुके थे. लेकिन केएल राहुल आरसीबी की राह में दीवार बनकर खड़े हो गए. केएल ने 93 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को 18वें ओवर में ही मैच जिता दिया. उन्होंने इस दौरान अक्षर पटेल (15) के साथ 28 और ट्रिस्टन स्टब्स (38) के साथ 111 रन की नाबाद साझेदारी की. केएल को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
विराट की गलती से रन आउट हुए फिल सॉल्ट दिल्ली ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पहले बैटिंग करते हुए तूफानी शुरुआत की. फिल सॉल्ट ने मिचेल स्टार्क के एक ओवर में 24 रन ठोके. इसकी बदौलत आरसीबी ने 3.3 ओवर में ही बिना विकेट के 60 रन बना लिए. लेकिन चौथे ओवर की चौथी गेंद में विराट कोहली की गलती फिल सॉल्ट पर भारी पड़ गई. सॉल्ट कवर पर खेलकर एक रन के लिए दौड़े. विराट ने भी स्टार्ट लिया लेकिन आधे रास्ते जाकर रुक गए. इस कारण फिल सॉल्ट को आधे रास्ते से लौटना पड़ा. उनके लौटने से पहले गेंद विकेटकीपर केएल राहुल तक पहुंच गई और उन्होंने गिल्लियां बिखेर दीं. फिल सॉल्ट रन आउट हो गए.
कुलदीप और विपराज ने झटके दो-दो विकेट फिल सॉल्ट 17 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद तो जैसे पतझड़ आ गया. आरसीबी ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और देखते ही देखते उसका स्कोर 6 विकेट पर 117 रन हो गया. टिम डेविड ने आखिरी ओवरों में 20 गेंद में 37 रन बनाकर आरसीबी को 160 रन के पार पहुंचाया. आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन बनाए. रजत पाटीदार ने 25, विराट कोहली ने 22 और क्रुणाल पंड्या ने 18 रन बनाए. दिल्ली के लिए कुलदीप यादव और विपराज निगम ने दो-दो विकेट झटके.
पाटीदार का कैच छोड़ना आरसीबी को महंगा पड़ा आरसीबी के गेंदबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स के 3 विकेट जल्दी-जल्दी लेकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन इस दौरान कप्तान रजत पाटीदार का कैच छोड़ना आरसीबी पर भारी पड़ गया. केएल राहुल ने यश दयाल की गेंद को कवर पर खेला. गेंद काफी ऊंची गई. रजत पाटीदार मिडऑफ से दौड़कर गेंद तक पहुंंचे. गेंद उनके दोनों हाथों के बीच में भी आई लेकिन छिटक भी गई. जब राहुल का कैच छूटा तब वे 5 रन बनाकर खेल रहे थे. केएल राहुल ने इसके बाद आरसीबी को दूसरा मौका नहीं दिया. वे अंत तक क्रीज पर डटे रहे और दिल्ली को जिताकर ही मैदान से बाहर लौटे. केएल राहुल ने 53 गेंद की अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 10, 2025, 23:11 IST
homecricket
30 पर 3 विकेट गंवाकर भी जीती दिल्ली, KL के 93 रन, दिग्गजों ने खोदी RCB की कब्र