One Rupee Nikah | Pali Marriage News | Unique Wedding Ceremony | Mass Marriage Rajasthan

Last Updated:October 13, 2025, 02:44 IST
Pali Mass Marraige: पाली जिले में सादगी और मानवता का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला जब 25 जोड़ों का निकाह सिर्फ 1 रुपये में कराया गया. बिना किसी दिखावे और खर्च के हुआ यह आयोजन समाज में समानता और सरल जीवन का बड़ा संदेश बन गया, जो अब मिसाल बन चुका है.
ख़बरें फटाफट
पाली. कहने और सुनने में आपको भले ही आपको अजीब लगे मगर यह सच है कि पाली में एक ऐसा आयोजन जहां 25 जोडो का निकाह वह भी केवल 25 रूपए में? सुनकर आपको भी यकीन नही होगा. मगर एक सामाजिक संस्थान जिसकी पहल पर सामूहिक निकाह का आयोजन किया गया. वह भी बड़े ही सादगी के साथ जिसका उद्देश्य यही था कि ऐसे लोग जो शादियों में खर्च नही कर पाते और फिजुल खर्च जो किए जाते है.
उनको कैसे रोका जाए और उसी पहल पर एक रूपए में एक जोडे का निकाह और उसके साथ ही ढेर सारे घरेलू सामान के वह गिफ्ट जिससे वह अपना जीवन अच्छे से व्यतित कर सके इस तरह की पहल मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति की ओर से की गई और अपने आप में पाली नही बल्कि पूरे राजस्थान में चर्चाओं का केन्द्र रहा.
25 रूपए में 25 जोडो का विवाह मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति, पाली की ओर से हैदर कॉलोनी स्थित गरीब नवाज तालीमी सोसाइटी ग्राउंड में सामूहिक निकाह का आयोजन किया गया. इसमें हजारों लोगों की मौजूदगी में 25 जोड़ों ने निकाह पढ़ा और जीवन भर के लिए एक-दूजे का हाथ थाम कर हमसफर बने. खास बात यह थी कि सामूहिक निकाह में दूल्हा-दुल्हन पक्ष से महज एक-एक रुपया नेग में लेकर यह निकाह कार्यक्रम करवाया गया. समाज के भामाशाहों के सहयोग से सामूहिक निकाह में हमसफर ने जोड़ों को आवश्यक घरेलू सामान भी गिफ्ट में दिए गए.
यह लोग बने इस खास उत्सव के गवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सैयद मुहम्मद कादरी जयपुर, विधायक भीमराज भाटी, पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड़, सदर मुस्लिम समाज हकीम भाई, मेहबूब टी इसके साथ ही कई मस्जिदों के इमाम मौजूद रहे.
एक रूपए में निकाह के पीछे का कारणआयोजको द्वारा इस अनोखे आयोजन के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए निकाह का खर्चा हर परिवार वहन नहीं कर सकता. ऐसे दौर में समिति की ओर से महज एक-एक रुपए लेकर निकाह करवाया गया है. इससे आर्थिक रूप से कमजोर सैकड़ों परिवार अपनी बेटी की निकाह करने की जिम्मेदारी का वहन कर सके.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
First Published :
October 13, 2025, 02:44 IST
homerajasthan
Pali Mass Marriage: “कुबूल है”…1 रूपये में 25 जोड़ों की शादी, छू लिया दिल