Delhi Chunav Exit Poll Result: अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से हार सकते हैं: एक्सिस माय इंडिया प्रमुख

Agency:सीएनएन-आईबीएन
Last Updated:February 07, 2025, 08:17 IST
Delhi Chunav Exit Poll Result: दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल अरविंद केजरीवाल की टेंशन बढ़ा रहे हैं. बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में सबसे लोकप्रिय पार्टी साबित हो सकती है, जिससे अरविंद केजरीवाल की हार संभव है…और पढ़ें
केजरीवाल की नई दिल्ली सीट पर हार की भविष्यवाणी, बीजेपी सबसे लोकप्रिय
हाइलाइट्स
बीजेपी नई दिल्ली सीट पर सबसे लोकप्रिय पार्टी हो सकती है.एक्सिस माय इंडिया ने बीजेपी को 50 और आप को 20 सीटें दीं.केजरीवाल की हार संभव, बीजेपी की बढ़त.
नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव के लिए वोटिंग हो गई. अब सबको नतीजों का इंतजार है. इस बीच एग्जिट पोल की भविष्यवाणियां आ गई हैं. एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में भी भाजपा की जीत की भविष्यवाणी की गई है. खुद एक्सिस माय इंडिया के चेयरमैन प्रदीप गुप्ता ने भविष्यवाणी की कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी सबसे लोकप्रिय पार्टी है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल का मुकाबला बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है.
प्रदीप गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी के लिए 50 सीटों की भविष्यवाणी की है, जिसमें 48 प्रतिशत वोट शेयर है, जबकि आप को केवल 20 सीटें मिल सकती हैं, जिसमें 42 प्रतिशत वोट शेयर है. गुप्ता ने सीएनएन-न्यूज18 से बातचीत में कहा कि उनकी एजेंसी सीट-दर-सीट प्रोजेक्शन नहीं करती, लेकिन यह बताती है कि किस क्षेत्र में कौन सी पार्टी सबसे लोकप्रिय है.
क्या केजरीवाल हार जाएंगे?ऐसे में अगर बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा सीट पर सबसे लोकप्रिय पार्टी साबित होती है, तो अरविंद केजरीवाल की हार संभव हो सकती है. अरविंद केजरीवाल पिछले तीन बार से नई दिल्ली विधानसभा सीट से जीतते आ रहे हैं. जिस तरह एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल इशारा कर रहे हैं, उससे लग रहा है कि 2013 वाली बात दोहरा सकती है, जब अरविंद केजरीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को हराकर बड़ा उलटफेर किया था.
और कहां के लिए क्या अनुमानप्रदीप गुप्ता ने भविष्यवाणी की कि आम आदमी पार्टी (आप) कालकाजी, बाबरपुर और ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्रों में सबसे लोकप्रिय बनी हुई है, जबकि बीजेपी जंगपुरा में सबसे लोकप्रिय है. उन्होंने कहा, ‘आप और बीजेपी दोनों कालकाजी में लोकप्रिय हैं, जहां मुख्यमंत्री आतिशी चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन आप को थोड़ी बढ़त है. जंगपुरा में बीजेपी को आम आदमी पार्टी पर थोड़ी बढ़त है, जहां मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ रहे हैं. ग्रेटर कैलाश में आम आदमी पार्टी बीजेपी से ज्यादा लोकप्रिय है, लेकिन यह पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है. यहां से सौरभ भारद्वाज यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. बाबरपुर आप के लिए सुरक्षित है, जहां गोपाल राय चुनाव लड़ रहे हैं.’
केजरीवाल और सिसोदिया हार जाएंगे?अगर एग्जिट पोल में जो अनुमान दिखाए जा रहे हैं, अगर यह नतीजों में तब्दील होता है तो यह आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका होगा. इसका मतलब हो सकता है कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे बड़े नाम चुनाव हार सकते हैं. वे पहले आम आदमी पार्टी सरकार में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री थे और कथित शराब घोटाले में जेल भी गए थे.
एग्जिट पोल में क्या अनुमानइधर, टुडेज चाणक्य ने भी बीजेपी के लिए 51 सीटों और आप के लिए केवल 19 सीटों की भविष्यवाणी की है. एक्सिस माय इंडिया और टुडेज चाणक्य दोनों ने भविष्यवाणी की है कि 69 से 74 प्रतिशत मुस्लिम वोट आम आदमी पार्टी के साथ रहेंगे. इसलिए इस कैटेगरी में कोई खास विभाजन नहीं है और कांग्रेस का प्रभाव न्यूनतम है.
भाजपा के लिए क्या गेम चेंजर?लेकिन, पोलस्टर्स अनुसूचित जाति (एससी) वोट में बड़े विभाजन की भविष्यवाणी कर रहे हैं. टुडेज चाणक्य ने बीजेपी को 47 प्रतिशत एससी वोट और आप को 44 प्रतिशत वोट मिलने की भविष्यवाणी की है. एक्सिस ने आप को 51 प्रतिशत एससी वोट और बीजेपी को 39 प्रतिशत वोट मिलने की भविष्यवाणी की है. अगर बीजेपी जीतती है तो यह विभाजन (जो मुख्य रूप से दिल्ली की झुग्गियों और क्लस्टर्स में है) गेम-चेंजर हो सकता है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 08:17 IST
homedelhi-ncr
अरविंद केजरीवाल क्या हार जाएंगे? किसने कर दी ऐसी भविष्यवाणी, BJP हो जाएगी खुश