Delhi Chunav Result LIVE: दिल्ली में BJP ने किया कमाल, अपनी सीट भी नहीं बचा पाए केजरीवाल, AAP को मिली पहली खुशखबरी

अधिक पढ़ें
Delhi Chunav Result LIVE Updates: दिल्ली चुनाव 2025 के नतीजों ने सत्ता का परिवर्तन के संकेत दे दिए. दिल्ली विधानसभा चुनाव की जंग पल-पल दिलचस्प होती जा रही है. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल हार गए. जंगपुरा से मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं. हालांकि, पहली खुशखबरी यह है कि आतिशी चुनाव जीत गई हैं. रुझानों से लग रहा है कि दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा आ रही है. आम आदमी पार्टी की वापसी के बाद अब भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा ने एक बार फिर मजबूत बढ़त बना ली है. भारतीय जनता पार्टी अब भी बहुमत के पार है. हालांकि, आम आदमी पार्टी लगातार अंतर कम करने की कोशिश में जुटी है. अब तक के रुझानों से साफ है कि दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सरकार बन रही है. अभी आम आदमी पार्टी 29 सीटों पर है, जबकि भाजपा 41 सीटों पर आगे है. फिलहाल, दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. भाजपा लगातार चांप कर आगे है. दिल्ली की 70 सीटों के रुझानों में हर पल जंग रोचक होती जा रही है. अगर यही रुझान रिजल्ट में तब्दील होते हैं तो इसका मतलब है कि दिल्ली में 27 साल बाद कमल खिलेगा. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से पिछड़ चुके हैं. दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव हुए. आज यानी 8 फरवरी को वोटों की गिनती हो रही है. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संदीप दीक्षित और प्रवेश वर्मा समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. कड़ी सुरक्षा के बीच सभी सीटों पर काउंटिंग हो रही है. यहां बताना जरूरी है कि एग्जिट पोल में दिल्ली में भाजपा सरकार की भविष्यवाणी की गई है.