National

Delhi CM Name: Rekha Gupta होंगी दिल्ली सीएम, बीजेपी ने किया ऐलान; कल शपथ ग्रहण

Last Updated:February 19, 2025, 20:25 IST

Rekha Gupta Delhi New CM: बीजेपी ने दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी है. भाजपा विधायक दल की बैठक में शालीमार बाग सीट से MLA रेखा गुप्ता को नेता चुना गया.रेखा गुप्ता के सिर दिल्ली का ताज, बीजेपी ने किया ऐलान; कल होगा शपथ ग्रहण

बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाई है.

हाइलाइट्स

बीजेपी ने रेखा गुप्ता को बनाया दिल्ली का अगला मुख्‍यमंत्री.बुधवार शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक में फैसला.27 साल बाद दिल्ली में बनी है बीजेपी की सरकार.

Delhi New CM: रेखा गुप्ता दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी. बीजेपी ने बुधवार शाम को उन्हें दिल्ली सीएम बनाने की घोषणा की. वह शालीमार बाग सीट से पहली बार विधायक चुनी गई हैं. बीजेपी के विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से रेखा (Rekha Gupta) को नेता चुना गया. दिल्ली की नए सीएम और उनकी कैबिनेट 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण करेगी. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.

बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता हासिल की है. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में, बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी शिकस्त देते हुए 70 में से 48 सीटें जीतीं. हालांकि, उसके बाद से ही दिल्ली का सीएम कौन बनेगा, इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म था. बुधवार शाम सभी अटकलों पर विराम लग गया. सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी के बाद रेखा दिल्ली की चौथी महिला मुख्‍यमंत्री होंगी. 1998 में बीजेपी ने सुषमा स्वराज को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया था. 2025 में बीजेपी ने रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाया है.

दिल्ली में नई सरकार का शपथ ग्रहण

शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा. शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्‍यमंत्रियों- अरविंद केजरीवाल और आतिशी को भी निमंत्रण भेजा गया है. समारोह में करीब डेढ़ लाख लोगों के आने की व्यवस्था की गई है.

‘दिल्ली बनेगी सबसे खूबसूरत राजधानी’

बीजेपी मुख्यालय में विधायक दल की बैठक से पहले नवनिर्वाचित विधायकों ने कहा कि ‘डबल इंजन की सरकार’ में राष्ट्रीय राजधानी में तेजी से विकास होगा. नवनिर्वाचित विधायक करनैल सिंह ने कहा, ‘अब यह दुनिया की सबसे अच्छी और सबसे खूबसूरत राजधानी बनने जा रही है.’

नवनिर्वाचित विधायक अनिल शर्मा ने कहा, ‘कल (गुरुवार को) जब शपथ ली जाएगी, तो पहली ही कैबिनेट बैठक में कई फैसले लिए जाएंगे. पीएम मोदी ने जो दिल्ली की जनता से वादे किए हैं, उनमें कई वादे पहली कैबिनेट की बैठक में पूरे किए जाएंगे.’


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 19, 2025, 20:05 IST

homedelhi-ncr

रेखा गुप्ता के सिर दिल्ली का ताज, बीजेपी ने किया ऐलान; कल होगा शपथ ग्रहण

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj