Delhi Court rejected AAP MP Sanjay Singh bail plea in delhi liquor scam | आप सांसद संजय सिंह की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं, कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज
Sanjay Singh’s bail plea rejected: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने इस याचिका पर 12 दिसंबर को फैसला सुरक्षित रखा था।
दिल्ली अबकारी नीति घोटाले में बंद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस याचिका पर अपना फैसला 12 दिसंबर को सुरक्षित रख लिया, जिसपर आज आदेश सुनाया गया है। सीनियर एडवोकेट मोहित माथुर ने पहले तर्क दिया कि सिंह की गिरफ्तारी से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे पूछताछ नहीं की थी। उन्होंने आरोपी से, जो सरकारी गवाह बने दिनेश अरोड़ा और अन्य गवाहों के बयानों में, विरोधाभास का हवाला दिया। जबकि ईडी ने जांच का हवाला देते हुए जमानत याचिका का विरोध किया और चिंता व्यक्त की थी कि संजय सिंह की रिहाई जांच को प्रभावित कर सकती है, सबूतों के साथ छेड़छाड़ हो सकता है और गवाहों को प्रभावित किया जा सकता है।