‘Delhi Crime 2’ का लोगों पर चला ऐसा जादू, ट्विटर पर जप रहे शेफाली शाह का नाम

वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ का सीजन 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. कई दर्शकों ने ट्विटर पर आकर वेब सीरीज को लेकर अपनी राय जाहिर की है. लोगों के ट्वीट से पता चलता है कि उन्हें ‘दिल्ली क्राइम 2’ (Delhi Crime 2) भी काफी पसंद आई है. शेफाली शाह (Shefali Shah) ने एक बार फिर अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया है.
वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम 2’ कल 26 अगस्त से स्ट्रीम हो रही है. इस सीरीज को हर तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं. शेफाली शाह ने ‘दिल्ली क्राइम’ के सीजन 1 और ‘डार्लिंग्स’ में अपनी पिछली परफॉर्मेंस के बाद फिर से प्रशंसकों को प्रभावित किया है. शेफाली के अलावा, राजेश तैलंग, रसिका दुग्गल, तिलोत्तमा शोम को भी उनके अभिनय के लिए सराहा जा रहा है.

(फोटो साभार: Twitter)
शेफाली शाह ने एक बार फिर किया प्रभावित
‘दिल्ली क्राइम 2’ को लेकर लोग ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक प्रशंसक ने ट्वीट किया, ‘शेफाली शाह वह एक्ट्रेस हैं, जिनकी हमें जरूरत है और वे दिल्ली क्राइम के लायक हैं.’ एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली क्राइम 2 देखी, शेफाली शाह क्या कमाल की एक्ट्रेस हैं. उन्होंने दोबारा बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. बाकी कलाकार भी शानदार फॉर्म में दिखे. सीजन 2 को देखना तो बनता है.’

(फोटो साभार: Twitter)

(फोटो साभार: Twitter)
‘दिल्ली क्राइम सीजन 2’ में सभी कलाकारों ने की शानदार एक्टिंग
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘दिल्ली क्राइम 2’ शानदार है! बेहतरीन कहानी और अभिनय. शेफाली शाह, रसिका दुग्गल और राजेश तैलंग ही नहीं, हर छोटे एक्टर ने शानदार अभिनय किया है. ‘दिल्ली क्राइम सीजन 2′ ने अपराध और पुलिस की दुनिया को सही तरीके से व्यक्त किया है. यह सीरीज जरूर देखनी चाहिए!’

(फोटो साभार: Twitter)
सीरीज में ‘कच्छा बनियान’ गैंग के अपराधों को दिखाया गया है
‘दिल्ली क्राइम सीजन 2’ में दिखाया गया है कि कैसे डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी (शेफाली शाह) और उनकी टीम साउथ दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों के साथ हो रहे जघन्य अपराधों का खुलासा करती हैं. सीरीज में ‘कच्छा बनियान’ गैंग के अपराधों को दिखाया गया है. इस सीरीज को तनुज चोपड़ा ने निर्देशित किया है, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi Crime, Shefali Shah, Web Series
FIRST PUBLISHED : August 27, 2022, 21:28 IST