दिल्ली क्राइम 3: नेटफ्लिक्स पर सायनी गुप्ता और ह्यूमन ट्रैफिकिंग

Last Updated:November 13, 2025, 08:23 IST
‘दिल्ली क्राइम’ के तीसरे सीजन को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. इस बार शो की कहानी मानव तस्करी के खौफनाक कारोबार पर आधारित है, जिसमें एक्ट्रेस सायनी गुप्ता अहम किरदार निभा रही हैं. सायनी ने बताया कि उनका रोल ‘कुसुम’ छोटा जरूर है लेकिन बेहद चालाक और असरदार है.
हर रोल में फूंक देती हैं जान
नई दिल्ली. नेटफ्लिक्स की सुपरहिट सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ अपने तीसरे सीजन के साथ लौट आई है. ये सीरीज हमेशा से अपनी रियलिस्टिक कहानी और पुलिस-अपराध की जटिलता को बारीकी से दिखाने के लिए जानी जाती है. इस बार कहानी मानव तस्करी यानी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के अंधेरे जाल पर आधारित है. सीजन 3 में एक्ट्रेस सायनी गुप्ता एक नेगेटिव किरदार निभा रही हैं, जो कहानी को और भी इंटेंस बना देती है.
सीरीज में सायनी ‘कुसुम’ नाम की महिला का रोल निभा रही हैं. कुसुम उस गैंग का हिस्सा है जो ह्यूमन ट्रैफिकिंग के धंधे में शामिल है और वह हुमा कुरैशी के किरदार ‘बड़ी दीदी’ की राइट हैंड है. इंटरव्यू में सायनी ने अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की.
जुल्म से जालिम बना किरदार
अपनी बात रखते हुए सायनी ने कहा, “कुसुम का रोल ये दिखाता है कि कैसे कभी-कभी जो लोग जुल्म सहते हैं, वही आगे चलकर जालिम बन जाते हैं. उसका बचपन बहुत कठिन रहा है और उसने जिंदगी से सिर्फ दर्द और मजबूरी देखी है. अब वो नैतिकता की परवाह नहीं करती. उसका मकसद बस खुद को सुरक्षित रखना और ताकत हासिल करना है. सायनी ने अपने किरदार की तुलना चूहे से करते हुए कहा, “कुसुम छोटी है लेकिन बहुत चालाक. वो हमेशा कोनों में छिपकर काम करती है ताकि कोई उसे पकड़ न सके. उसे पता है कब भागना है, कब हमला करना है. और वो हमेशा आगे के लिए चीजें जमा करके रखती है.’
खुद नहीं जानती अगला कदम क्या होगा
उन्होंने यह भी बताया कि कुसुम का व्यवहार हमेशा बदलता रहता है. कभी वो कमजोर दिखती है, कभी खतरनाक बन जाती है. उसे खुद भी नहीं पता कि उसका अगला कदम क्या होगा. वह उन लड़कियों को कंट्रोल करती है जो मानव तस्करी के जाल में फंसी हुई हैं.
बता दें कि ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ 13 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इस बार की कहानी पहले से ज्यादा शार्प, इमोशनल और रियलिस्टिक बताई जा रही है. सायनी गुप्ता के मुताबिक, “कुसुम का किरदार भले ही नेगेटिव हो, लेकिन वो सिस्टम और समाज की एक कड़वी सच्चाई को सामने लाता है.”
Munish Kumar
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 13, 2025, 08:23 IST
homeentertainment
दिल्ली क्राइम 3 में दिखेगा सायनी गुप्ता का डार्क साइड, बोलीं नहीं जानती…



