Delhi Encroachment: DDA Demolition Drive will more faster due to G-20 | दिल्ली में और तेज होगा अतिक्रमण हटाओ अभियान, मेहरौली के बाद अब निशाने पर लाखों स्ट्रीट वेंडर्स
नई दिल्लीPublished: Feb 13, 2023 07:11:18 pm
Delhi Anti Encroachment Drive: राजधानी दिल्ली के मेहरौली इलाके में बीते चार दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। यहां पुरात्तत्व विभाग के पार्क की जमीन पर बने घरों को डीडीए बुलडोजर लगाकर तोड़ रही है। जिससे लोगों में नाराजगी है। वहीं अब जानकारी मिली है कि दिल्ली में अतिक्रमण हटाओ अभियान और तेज होगी।
Delhi Encroachment: DDA Demolition Drive will more faster due to G-20 Summit
Delhi Anti Encroachment Drive: दिल्ली में अतिक्रमणकारियों पर एक्शन लगातार जारी है। दिल्ली के मेहरौली इलाके में बीते चार दिनों से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। एमसीडी का बुलडोजर लोगों के घरों को तोड़ रहा है। लोग यहां जमीन के पेपर दिखा रहे हैं, अधिकारियों से मिन्नतें कर रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी कार्रवाई में कोई ढील नहीं दी जा रही है। इससे लोगों में गुस्सा है। इधर अब जो जानकारी सामने आई है कि उसके अनुसार राजधानी के स्ट्रीट वेंडर्स सकते में है। दरअसल एमसीडी ने राजधानी दिल्ली में अतिक्रमण विरोधी अभियान और तेज करने वाला है। बाजारों में और जगह-जगह पर जो बेतरतीब अतिक्रमण लोगों द्वारा किया गया है, उसे हटाया जाएगा। इससे दिल्ली में सड़कों किनारे रेहड़ी-पटरी लगाने वाले लोगों में दहशत है। सोमवार को दिल्ली के सैकड़ों स्ट्रीट वेंडर्स और रहरी-पटरी वाले एमसीडी कार्यालय के बाहर जमा हुए और उन्होंने एमसीडी की कार्रवाई के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज किया।