राजस्थान में गर्मी ढहाने लगी कहर, पारा पहुंचा 43 डिग्री के करीब, अब कल से लू झेलने के लिए रहें तैयार…

जयपुर. राजस्थान में अब गर्मी तेवर दिखाने लग गई है. कई इलाकों का तापमान 43 डिग्री के करीब जा पहुंचा है. पश्चिमी राजस्थान के रेतीले धोरे सूरज के तेज से तपने लग गए हैं. मौसम विभाग ने बुधवार से लू चलने की चेतावनी दी है. सोमवार को राजस्थान में सबसे गर्म शहर बाड़मेर रहा. वहां तापमान 42.9 डिग्री जा पहुंचा. बाड़मेर के अलावा भी कई इलाके ऐसे रहे हैं जहां तापमान 42 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया है. फिलहाल दो-तीन मौसम के शुष्क रहने के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार सूबे में तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है. सोमवार को कई इलाके गर्मी की चपेट में रहे. पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर से सटे जैसलमेर के अलावा फलौदी, जालोर और श्रीगंगानगर में भी तापमान 42.8 डिग्री तक पहुंच गया. पूर्वी राजस्थान में भरतपुर में यह 42.5 डिग्री दर्ज किया गया है. इनके अलावा कोटा में यह 42.3, वनस्थली व जोधपुर में 42.2, बीकानेर में 42.1 और चूरू, फतेहपुर व करौली में 42 डिग्री दर्ज किया गया है.
राजस्थान के ये इलाके भी तपने लगेइन शहरों के अलावा अंता व संगरिया में 41.8, धौलपुर व डूंगरपुर में 41.3 और राजधानी जयपुर तथा अजमेर तापमान 41.2 डिग्री रहा. चित्तौड़गढ़ में 40.6 और भीलवाड़ा में यह 40.5 डिग्री सेल्सियस रहा. कई अन्य इलाकों में भी तापमापी पारा 40 डिग्री के करीब रहा. प्रदेश में सबसे कम तापमान सिरोही जिले में स्थित प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में 31 डिग्री दर्ज किया गया है.
जल्द ही तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता हैमौसम विभाग ने 8 से 10 मई के दौरान प्रदेश के जोधपुर, बीकानेर, कोटा, भरतपुर और जयपुर संभागों के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री रहने के आसार जताए हैं. वहीं इस दौरान लू चलने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही मंगलवार को प्रदेश के जोधपुर और बीकानेर संभाग में तापमान 43 से 45 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 9 से 12 मई तक प्रदेश के विभिन्न संभागों में हल्की बारिश हो सकती है.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 09:38 IST