National
Delhi Heavy Rain: सच हुई IMD की भविष्यवाणी, दिल्ली में मूसलाधार बारिश, पंखे में भी महसूस होने लगी चादर की जरूरत – imd heavy rain forecast come true people feel cold fan ac cooler switched off monsoon weather report

नई दिल्ली. दक्षिण-पश्चिम मानसून के वापस लौटने का समय भले ही नजदीक आ गया हो लेकिन बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली के साथ ही आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार रिमझिम बारिश हो रही थी. गुरुवार देर रात को तेज हवा के साथ बारिश हुई. इसके बाद शुक्रवार 13 सितंबर को दोपहर बाद दिल्ली-NCR के आसमान में काले घने बादल छा गए. शाम को रात जैसी फीलिंग आने लगी. इसके साथ ही जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया. इससे देश की राजधानी के विभिन्न हिस्सों में जलभराव की समस्या भी सामने आई है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से एडवायजरी भी जारी की गई है.
FIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 17:23 IST