दिल्ली-जयपुर गरीब रथ में अचानक उठा धुआं… यात्रियों में हड़कंप, बीच रास्ते रोकी गई ट्रेन!

Last Updated:November 01, 2025, 19:55 IST
Alwar News : तिजारा फाटक के पास गरीब रथ एक्सप्रेस में ब्रेक सिस्टम खराबी से सफेद धुआं उठा, सर्वेश चतुर्वेदी की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला, सभी यात्री सुरक्षित रहे, ट्रेन जांच के बाद रवाना हुई.
ख़बरें फटाफट

नितिन शर्मा/अलवर. जिले के तिजारा फाटक के पास शुक्रवार को दिल्ली से जयपुर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब एक कोच के नीचे से सफेद धुआं उठने लगा. चलती ट्रेन में धुआं निकलता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया और कई लोग घबराकर ट्रेन से नीचे उतर आए. कुछ देर के लिए स्टेशन क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया. हालांकि रेलवे कर्मचारियों की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया.
रेलवे सूत्रों के अनुसार, गरीब रथ ट्रेन के एक कोच में अचानक ब्रेक सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गई थी. ब्रेक चिपकने के कारण चलते समय घर्षण बढ़ गया और इससे ब्रेक के हिस्से गर्म हो गए, जिससे नीचे से सफेद धुआं उठने लगा. लोको पायलट और गार्ड ने तुरंत स्थिति की जानकारी कंट्रोल रूम को दी और ट्रेन को तिजारा फाटक के पास ही रोक दिया गया. रेलवे की मेंटेनेंस टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत कार्य शुरू किए.
फायर ब्रिगेड पहुंची, लेकिन रेलवे स्टाफ ने पहले ही पा लिया काबूजानकारी के अनुसार, घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक रेलवे फायर सिस्टम की मदद से धुएं पर नियंत्रण पा लिया गया था. इस दौरान यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि यह पूरी तरह से तकनीकी गड़बड़ी थी, जिसे समय रहते ठीक कर लिया गया.
रेलवे इलेक्ट्रीशियन की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
रेलवे इलेक्ट्रीशियन सर्वेश चतुर्वेदी ने अपनी सूझबूझ और तत्परता से मौके पर धुआं निकलने के कारण को पहचाना और तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति पर काबू पाया. उनकी तत्परता से एक बड़ा हादसा होने से बच गया. घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने पूरी ट्रेन की तकनीकी जांच कराई और सिस्टम की सुरक्षा सुनिश्चित की. कुछ समय की देरी के बाद ट्रेन को जयपुर की ओर रवाना कर दिया गया.Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
November 01, 2025, 19:55 IST
homerajasthan
गरीब रथ में अचानक उठा धुआं… यात्रियों में हड़कंप, बीच रास्ते रोकी गई ट्रेन!



