Delhi Judicial Service Exam : Notification released, apply from 7 Nov | Delhi Judicial Service Exam 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी, 7 नवंबर से करें आवेदन

जयपुरPublished: Nov 06, 2023 07:05:36 pm
Delhi Judicial Service Exam 2023 Notification : दिल्ली उच्च न्यायालय ने वर्ष 2023 के लिए दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। परीक्षा का पहला चरण, यानी डीजेएस प्रारंभिक परीक्षा, रविवार, 10 दिसंबर, 2023 (सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे) को आयोजित की जाएगी।
Delhi Judicial Service Exam 2023 Notification
Delhi Judicial Service Exam 2023 Notification : दिल्ली उच्च न्यायालय ने वर्ष 2023 के लिए दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। परीक्षा का पहला चरण, यानी डीजेएस प्रारंभिक परीक्षा, रविवार, 10 दिसंबर, 2023 (सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे) को आयोजित की जाएगी। जो लोग परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे 7 नवंबर (सुबह 10 बजे) से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा क रने की अंतिम तिथि 22 नवंबर (शाम 5.30 बजे) है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 53 पदों को भरा जाएगा। कुल पदों में से सामान्य, एससी और एसटी अभ्यर्थियों के लिए क्रमश: 34, 5 और 14 पद हैं।