Delhi MCD By Election Result LIVE: दक्षिणपुरी वॉर्ड है AAP की सीट, क्या उपचुनावों में बीजेपी करेगी पलटवार, फैसला जल्द

Last Updated:December 03, 2025, 09:03 IST
Delhi MCD By Election Result LIVE: एमसीडी उपचुनावों की मतगणना शुरू हो चुकी है. पहला रुझान भी आ गया है. दक्षिणपुरी वॉर्ड में आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी आगे चल रहा है. यह सीट पिछले 4 बार से आम आदमी पार्टी के ही खाते में थी, ऐसे में देखना होगा कि क्या इस बार बीजेपी यहां पलटवार कर पाती है या नहीं. देखिए पल पल की अपडेट.
ख़बरें फटाफट
दक्षिणपुरी वॉर्ड का चुनाव परिणाम आने वाला है.
Delhi MCD By Election Result LIVE: दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों में हुए उपचुनावों की मतगणना शुरू हो चुकी है. कुछ ही देर में परिणाम आना शुरू हो जाएंगे. दक्षिणपुरी वार्ड में इस बार भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच में कड़ा मुकाबला है. यह सीट पार्षद प्रेम चौहान के देवली विधानसभा से विधायक बनने के बाद खाली हो गई थी. भाजपा ने पूर्व महापौर जय प्रकाश को दक्षिणपुरी वार्ड का संयोजक नियुक्त किया है, जबकि डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा को यहां के चुनावों की कमान सौंपी गई है.
चुनावों के दौरान जन संवाद में प्रवेश वर्मा ने इस क्षेत्र के लोगों की सबसे बड़ी समस्या पानी और सीवर का समाधान करने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि हर घर को पानी की पाइपलाइन और सीवर लाइन जोड़ा जाएगा. इस समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा. क्षेत्र के पानी के कोटे के अनुसार पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. वहीं, दक्षिण दिल्ली सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि पिछले चार बार से इस क्षेत्र से आप का विधायक जीतता आया है.
इस बार बीजेपी ने इस सीट को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया है. देखना होगा कि भाजपा की मेहनत यहां रंग लाती है या आम आदमी पार्टी ही एक बार फिर इसे अपने खाते में लेकर जाती है. देखिए पल-पल की अपडेट hindi पर..
About the Authorप्रिया गौतमSenior Correspondent
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi..com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
December 03, 2025, 09:03 IST
homedelhi
Delhi MCD By Election Result LIVE: दक्षिणपुरी वॉर्ड है AAP की सीट, क्या….



