Rajasthan
Delhi-Meerut RRTS News: रैपिड रेल को लेकर गुड न्यूज, मेरठ के बाद दिल्ली से जुड़ेंगे हरियाणा-राजस्थान के ये शहर
Delhi Meerut RRTS News: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) दिल्ली-गुरुग्राम-रेवाड़ी-अलवर रूट और दिल्ली-सोनीपत-पानीपत रूट पर आरआरटीएस कॉरिडोर का काम जल्द शुरू करने की योजना बना रहा है. दिल्ली-अलवर रूट जहां करीब 180 किलोमीटर तक फैला होगा, वहीं दिल्ली-पानीपत रूट की लंबाई 111 किलोमीटर तक होने का अनुमान है.