Delhi Metro Phase V Route Map: 3 New Corridors, From Aerocity to Terminal 1, Tughlakabad to Kalindi Kunj and RK Ashram Marg to Indraprastha | दिल्ली मेट्रो के तीन नए कॉरिडोर को मंजूरी, फेज 5ए में कहां-कहां से गुजरेगी ट्रेन, रूट मैप देखिए | नए साल पर दिल्ली वालों की बल्ले-बल्ले, मोदी सरकार ने खोला खजाना, 12000 करोड़ से बदल जाएगी मेट्रो की सूरत

Last Updated:December 24, 2025, 19:34 IST
Delhi Metro News: नए साल के जश्न से पहले ही मोदी सरकार ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को एक शानदार तोहफा दे दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में एक बड़ा फैसला लिया गया है. सरकार ने दिल्ली मेट्रो के विस्तार के लिए अपना खजाना खोल दिया है. फेज-5ए (Phase 5A) के तहत तीन नए कॉरिडोर को मंजूरी मिल गई है. इस प्रोजेक्ट पर 12,015 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इस फैसले से दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बदल जाएगी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को इस खुशखबरी का ऐलान किया. आइए जानते हैं कि अब मेट्रो आपके घर के कितना करीब पहुंचने वाली है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस नए प्रोजेक्ट में कुल 16 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाई जाएगी. इसमें 13 नए स्टेशन बनेंगे. खास बात यह है कि इनमें से 10 स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे और 3 एलिवेटेड यानी हवा में होंगे.

पहला कॉरिडोर आरके आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ तक होगा. यह लाइन 9.9 किलोमीटर लंबी होगी.

दूसरा रूट एयरोसिटी से आईजीआई एयरपोर्ट टी-1 तक जाएगा. यह 2.2 किलोमीटर लंबा होगा.
Add as Preferred Source on Google

तीसरा रूट तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज के बीच बनेगा जो 3.9 किलोमीटर का होगा.

ये तीनों रूट दिल्ली की लाइफलाइन को और मजबूत करेंगे. इससे उन इलाकों में भी कनेक्टिविटी बढ़ेगी जहां अभी लोगों को ऑटो या बस का सहारा लेना पड़ता है. इस प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा फायदा सेंट्रल विस्टा इलाके को होगा. नई लाइन सभी प्रमुख कर्तव्य पथ भवनों को आपस में जोड़ेगी. इससे सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले हजारों कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी.

अनुमान है कि इससे रोजाना ऑफिस जाने वाले करीब 60,000 लोगों को सीधा फायदा होगा. इसके अलावा यहां घूमने आने वाले 2 लाख पर्यटक भी आसानी से सफर कर सकेंगे. इससे सड़कों पर गाड़ियों का बोझ कम होगा. प्रदूषण में कमी आएगी और लोगों का समय भी बचेगा. सरकार ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए डेडलाइन भी तय कर दी है. अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह काम अगले 3 साल में पूरा होने का अनुमान है. इस प्रोजेक्ट का खर्च केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और इंटरनेशनल फंडिंग एजेंसियां मिलकर उठाएंगी.

इस विस्तार के साथ ही दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 400 किलोमीटर के पार चला जाएगा. यह अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. अभी दिल्ली में 395 किलोमीटर लंबी लाइनें हैं जिन पर 289 स्टेशन हैं. यह नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क्स में गिना जाता है. मोदी सरकार का यह फैसला दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम है. दिल्ली मेट्रो (DMRC) वर्तमान में दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क्स में से एक है. यह लंदन, पेरिस और न्यूयॉर्क जैसे शहरों के मेट्रो सिस्टम को टक्कर देती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 24, 2025, 18:55 IST
homedelhi
दिल्ली मेट्रो: तीन नए कॉरिडोर मंजूर, कहां-कहां से गुजरेगी ट्रेन, रूट मैप देखिए



