Delhi Mumbai and Jamnagar Amritsar Expressway to be connected through Lalsot Pachpadra highway interchange in patau barmer

जयपुर. राजस्थान में दो बड़े प्रोजेक्ट दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे और जामनगर-अमृतसर इकॉनोमिक कोरिडोर पर काम चल रहा है. अब नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया (National Authority of India) ने प्रदेश से गुजरने वाले दो बड़े प्रोजेक्ट दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे (Delhi-Mumbai expressway) और जामनगर-अमृतसर इकॉनोमिक कोरिडोर (Economic corridor) को आपस में जोड़ने की योजना बनाई है. इसके लिए NHAI पचपदरा से लालसोट के बीच नया ग्रीन फील्ड सिक्स लेन हाईवे (Greenfield highway) बनाएगा. यह नया हाईवे बाड़मेर, जोधपुर, पाली, अजमेर, टोंक, दौसा व जयपुर से होकर गुजरेगा. इतना ही नहीं, इस हाईवे के बन जाने पर जयपुर से जोधपुर के बीच का सफर साढ़े चार घंटे में ही तय हो सकेगा. अभी छह घंटे लगते हैं. यानि डेढ़ घंटे का समय और ईंधन बचेगा.
जल्द शुरू होगा सर्वे का काम
एनएचएआई राजस्थान के सीजीएम के मुताबिक दोनों ही एक्सप्रेस-वे का बड़ा हिस्सा राजस्थान से गुजर रहा हैं. दोनों को कनेक्ट करने से माल वाहक वाहनों को पोर्ट और एनसीआर तक आने जाने में आसानी होगी. इसी माह में इसके लिए सर्वे का काम शुरू हो जाएगा, इस आधार पर कंसल्टेंसी फर्म को डीपीआर बनाने का जिम्मा सौंपा जाएगा. बता दें कि राजस्थान में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे का 374 किमी और अमृतसगर जामनगर का 634 किमी हिस्सा पड़ता है.
120 किमी की स्पीड से दौड़ेंगे वाहन
अमृतसर-जामनगर इकोनॉमिक कॉरिडोर का राजस्थान में 60% से ज्यादा काम पूरा हो चुका है. इस पर 120 किमी की स्पीड से वाहन दौड़ेंगे. एक्सप्रेस-वे पर पहली बार 16 साइड-बे ट्रॉमा सेंटर, हर 40 किमी पर इलेक्ट्रिक चार्जर, स्थानीय उत्पादों के मार्केट आदि होंगे. टोल एक्सप्रेस-वे से उतरने पर लगेगा. इस एक्सप्रेस-वे पर यह बाड़मेर में पटाऊ गांव के पास इंटरचेंज है, इसका आकार वह तितली जैसा है. इससे बाड़मेर व जोधपुर जा सकेंगे.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi-Mumbai Expressway, Jaipur news, Jodhpur News, Rajasthan news