Delhi-Mumbai Expressway- इस एक्सप्रेसवे पर नितिन गडकरी की गाड़ी दौड़ी वंदे भारत की स्पीड से, लोगों ने कहा- अब आएगा मजा

नई दिल्ली. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पूरे देश में एक्सप्रेसवे और हाईवे का नेटवर्क बिछा दिया है. कई जगह काम चल रहा है. गडकरी स्वयं इसे मोनिटर कर रहे हैं और निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे में जाकर गुणवत्ता की जांच कर रहे हैं. इतना ही नहीं अपने वाहन को तेज स्पीड से दौड़ाकर भी परख रहे हैं, जिससे सफर के दौरान वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी न हो. इसी तरह एक एक्सप्रेस के निरीक्षण के दौरान उनकी गाड़ी 140 की स्पीड में दौड़ी और वो आगे बैठकर देखते रहे.
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे तैयार होने वाला है. यह कई पैकेज में बनाया जा रहा है, जैसे-जैसे पैकेज तैयार होते जा रहे हैं, उसे आम लोगों के लिए खोजा जा रहा है. नितिन गडकरी इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे वड़ोदरा मुंबई एक्सप्रेसवे के पैकेज छह और सात के निरीक्षण के लिए गए. इस दौरान उनके साथ मंत्रालय और एनएचएआई के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. एक्सप्रेसवे का रिव्यू किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके साथ, कुछ प्रोजेक्ट को समय पूरा करने के भी निर्देश दिए, क्योंकि कई जगह काम धीमा चल रहा है.
140 की स्पीड से दौड़ी गाड़ी
रिव्यू करने के बाद वे अपनी गाड़ी में बैठे और गाड़ी 140 किमी. स्पीड से दौड़ाई गयी. इतनी स्पीड इसलिए रखी गयी, जिससे पता चल सके कि अगर लोग अपना वाहन इसी स्पीड से दौड़ाएंगे तो उनकी गाड़ी में झटके वगैरह तो न लगें. वे सुविधाजनक और सुरक्षित सफर कर सकें. यह देखकर लोगों ने कहा, बहुत ही शानदान एक्सप्रेसवे बन रहा है. वडोदरा-मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे कुल 380 किमी लंबा है, जिसमें से पैकेज-6 और 7 महाराष्ट्र के पालघर-ठाणे इलाके में आते हैं.
वंदेभारत की स्पीड
भारतीय रेलवे द्वारा तैयार की गयी सेमी हाई स्पीड ट्रेन यानी वंदेभारत एक्सप्रेस 180 किमी. प्रति घंटे की स्पीड के अनुसार डिजाइन है. लेकिन 160 की स्पीड में दौड़ सकती है. मौजूदा समय दिल्ली से भोपाल वाली ट्रेन आगरा तक ही 160 की स्पीड में दौड़ती है, अन्य सभी ट्रेनें 100 से 130 किमी. की स्पीड में दौड़ती हैं, इसलिए नितिन गडकरी की गाड़ी वंदेभारत की स्पीड से दौड़ी.
1250 किमी. का एक्सप्रेसवे
एनएचएआई दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रहा है, जिसकी लंबाई 1250 किमी. है. नौ फेज में बन रहे एक्सप्रेसवे का 80 फीसदी से अधिक काम हो चुका है. छठवां और सातवां पैकेज इसी एक्सप्रेस का हिस्सा है. इससे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के तमाम शहरों के लोगों का आवागमन आसान होने जा रहा है. कुछ पैकेज पहले ही खोले जा चुके हैं और ट्रैफिक चल रहा है.



