जिसने वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की नाक में कर दिया था दम, उसके लिए दिल्ली ने खोला खजाना

Last Updated:November 27, 2025, 17:24 IST
Laura Wolvaardt WPL 2026 Auction Delhi Capitals: वर्ल्ड कप फाइनल 2025 में भारत की नाक में दम करने वालीं साउथ अफ्रीकी कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने करोड़पति बनाया है. उन्हें WPL ऑक्शन 2026 में दिल्ली की तीन बार की रनरअप दिल्ली टीम ने 1.10 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा.
लौरा वोल्वार्ड्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.
नई दिल्ली. विमेंस वर्ल्ड कप 2025 फाइनल में शतक ठोककर भारत की नाक में दम करने वाली विस्फोटक बल्लेबाज और साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट WPL ऑक्शन में मालामाल हो गईं हैं. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 1.10 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपने स्क्वॉड में शामिल किया है. लौरा वोल्वार्ड्ट को खरीदने के लिए दिल्ली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच तगड़ी बीडिंग वॉर हुई, जिसे अंत में तीन बार की रनरअप दिल्ली कैपिटल्स ने जीता.
Shivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 27, 2025, 16:30 IST
homecricket
वर्ल्ड कप फाइनल में जिसने किया भारत की नाक में दम, उसे दिल्ली ने किया मालामाल



