10% more students passed in 12th board arts than last year, know how the result was– News18 Hindi

बता दें कि RBSE की 12वीं बोर्ड की तीनों स्ट्रीम में इस बार 59,2218 विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे. 592051 रिजल्ट में शामिल किया गया. इनमें से 587239 पास हुए हैं. कुल 99.97% छात्र पास हुए हैं. 1479 छात्रों को सप्लीमेंट्री आई है, यानि उन्हें एक-दो सब्जेक्ट में फिर से परीक्षा देनी पड़ेगी. आर्ट्स में 297534 छात्र सफल रहे हैं. इनमें से 1002 की सप्लीमेंट्री आई है. आर्ट्स में 99.19% छात्र पास हुए हैं. आर्ट्स में 28,9705 छात्राएं पास हुईं हैं, जबकि 477 की सप्लीमेंट्री आई है. छात्राएं कुल 99.41% पास हुई हैं. इस साल करीब 8.32 लाख और 10वीं में 12 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
2020 में ऐसा था 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड के 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में 2020 में कुल 90.70 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे. परीक्षा में 93.10 प्रतिशत छात्राएं और 88.45 प्रतिशत छात्रों ने बाजी मारी थी. साल 2019 की तुलना में 2020 में RBSE आर्ट्स स्ट्रीम रिजल्ट में 2.70% की बढ़ोत्तरी हुई थी. बीते साल राजस्थान बोर्ड की आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में करीब 5 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस साल राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन के जरिए रिजल्ट बनाने का फैसला लिया था. इस साल सभी छात्रों को पास किया जाएगा। बीते साल भी कोरोना महामारी के कारण 19 मार्च के बाद की सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.